गुरुग्राम में कुख्यात गैंगस्टर के गुर्गे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार...

कुख्यात गैंगस्टर पर क्राइम ब्रांच ने कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है | कल देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गैंगस्टर सूबे गुर्जर के दो गुर्गों को एसपीआर रोड से उस वक़्त गिरफ्तार कर किया जब यह दोनों किसी वारदात को अंजाम देने की फ़िराख में बादशाहपुर इलाके में रेकी कर रहे थे |

गुरुग्राम में कुख्यात गैंगस्टर के गुर्गे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || कुख्यात गैंगस्टर पर क्राइम ब्रांच ने कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है | कल देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गैंगस्टर सूबे गुर्जर के दो गुर्गों को एसपीआर रोड से उस वक़्त गिरफ्तार कर किया जब यह दोनों किसी वारदात को अंजाम देने की फ़िराख में बादशाहपुर इलाके में रेकी कर रहे थे | एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की माने तो क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि सूबे गुर्जर के दो शूटर्स या इनफॉर्मर बादशाहपुर से सटे एसपीआर रोड से होकर गुजरेंगे | बस इसी सूचना को लेकर क्राइम ब्रांच ने ट्रैप (पुलिस नाका)लगा बाइक सवार दो बदमाशों को आते देख जैसे ही रुकने का इशारा किया वैसे ही हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस पार्टी ऑयर फायरिंग शुरू कर दी | दोनों और से हुई फायरिंग के दौरान भाग रहे दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया |

2018 से पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहे कुख्यात गैंगस्टर सूबे गुर्जर और उसके नापाक मंसूबो के खिलाफ पुलिस की हफ्ते भर में यह दूसरी बड़ी कार्यवाही है जब मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर सूबे के गुर्गों को वारदात को अंजाम देने से पहले दबोच क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है | एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की माने तो पहले सोहना के रहने वाले प्रोपर्टी डीलर से रंगदारी न देने को लेकर 3 बदमाशों को उसकी हत्या की सुपारी दी थी लेकिन इससे पहले की गैंगस्टर के शूटर हत्या को अंजाम दे पाते सोहना की नंगली में हुई मुठभेड़ के दौरान तीन हथियारबंद बदमाशों को भारी मात्रा में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था | दरअसल कभी गैंगस्टर कौशल का साथी रहा सूबे गुर्जर कौशल से पैसे के विवाद के चलते खुद का गैंग खड़ा कर वारदातों को अंजाम देने लगा | कुख्यात गैंगस्टर सूबे गुर्जर पर पुकिस द्वारा 5 लाख का इनाम घोषित है और पुलिस की क्राइम डायरी में सूबे गुर्जर मोस्टवांटेड सूची में सबसे उप्पर है और 2018 से पुलिस गिरफ्त से बचता आ रहा है।