जींद विजिलेंस विभाग ने कानूनगो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार...

जींद विजिलेंस विभाग की टीम ने उचाना हलके के कानूनगो अनिल कुमार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कानूनगो दुर्जनपुर गांव के एक व्यक्ति से जमीन की निशानदेही की एवज में रिश्वत मांग रहा था |

जींद विजिलेंस विभाग ने कानूनगो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार...

जींद (परमजीत पंवार) || जींद विजिलेंस विभाग की टीम ने उचाना हलके के कानूनगो अनिल कुमार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।  कानूनगो दुर्जनपुर गांव के एक व्यक्ति से जमीन की निशानदेही की एवज में रिश्वत मांग रहा था जिसके चलते शिकायतकर्ता ने 10 हजार पहले और 20 हजार बाद में देने  की बात कहकर जींद विजिलेंस विभाग को शिकायत दी थी जिसके चलते विजिलेंस विभाग ने टीम गठित करके उचाना में अनिल कुमार कानूनगो को रंगे हाथों 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जींद विजिलेंस विभाग के इंस्पेक्टर बलवान सिंह ने बताया कि उन्हें दुर्जनपुर के एक व्यक्ति से शिकायत प्राप्त हुई थी कि उचाना हल्के का कानूनगो अनिल कुमार उसके खेत की जमीन की निशानदेही की एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है शिकायतकर्ता ने कानूनगो को पहले 10 हजार और बाद में छापामारी के दौरान कानूनगो को 20 हजार की रिश्वत दे दी जिसके चलते टीम ने कानूनगो को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया मामला दर्ज कर दिया गया है और गहनता से जांच की जा रही है।