किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि प्रधानमंत्री पंजाब में आ रहे हैं

अपनी मांगों को लेकर पिछले एक महीने से शम्भू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के 100 दिन पूरे होने पर विशाल सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाब, हरियाणा व राजस्थान में भी ऐसा ही प्रोग्राम हो रहे हैं। इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि अनिल विज ने बड़ा दिल दिखाया है और भाजपा ने जो पाप किए हैं उसे मान लिया। तो वहीं दूसरी तरफ किसान नेताओं ने कहा कि वह पीएम से मिलकर केवल सवाल करना चाहते है और यदि उन्हें मौका नहीं दिया गया तो वह काले झंडे दिखाकर विरोध करेंगे।

 

किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि प्रधानमंत्री पंजाब में आ रहे हैं उस दौरान काफिले लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करने के लिए जाएंगे। इसके अलावा 2 जून ट्रेक्टर ट्रालियों से इस आंदोलन को ओर बढ़ा करने के लिए जत्थे यहां पर पहुंचेंगे। जिसमें बात रखी जाएगी कि आखिर सरकार ने हाइवे पर इतने बड़ी दीवारे बनाकर किसानों को यहां पर क्यों बिठा रखा है। हमें राजधानी में जाकर प्रदर्शन करने दिया जाए। किसानों पर रबड़ की गोलियां, आंसू गैस व डोन से किस तरह हमले किए गए हैं, इस सभी मुद्दों को देश के सामने रखा जाएगा। लखीमपुर खीरी का इंसाफ  नहीं मिला और एमएसपी गारंटी कानून बनाकर दे और किसानों व मजदूर का कर्ज समाप्त होना चाहिए। किसान अपनी मांगो को एक बार फिर से सरकार के सामने रखा जाएगा। किसानों की मांग है कि पीएम से सवाल करने का मौका दिया जाए और यदि मौका नही दिया जाएगा तो काले झंडे दिखाकर विरोध किया जाएगा।