इंद्री नगरपलिका की बड़ी कार्यवाई, बिना मास्क घूम रहे लोगो के अधिकारियो ने काटे चालान....

देश में लॉक टाउन हटने के बाद देश के अनलॉक होते ही इंद्री  नगर पालिका प्रशासन  ने शहर में मास्क ना पहने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की नगर पालिका प्रशासन ने शहर में साथ  लोगों को मास्क ना पहनने पर उनके चालान काट दिए गए है। देश  में 1 जून से  अनलॉक होते ही जनता एवं दुकानदार बड़ी राहत महसूस कर रहे है। 

इंद्री नगरपलिका की बड़ी कार्यवाई, बिना मास्क घूम रहे लोगो के अधिकारियो ने काटे चालान....

इंद्री (मैनपाल) || देश में लॉक टाउन हटने के बाद देश के अनलॉक होते ही इंद्री  नगर पालिका प्रशासन  ने शहर में मास्क ना पहने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की नगर पालिका प्रशासन ने शहर में साथ  लोगों को मास्क ना पहनने पर उनके चालान काट दिए गए है। देश  में 1 जून से  अनलॉक होते ही जनता एवं दुकानदार बड़ी राहत महसूस कर रहे है। इंद्री नगरपालिका सचिव रविंद्र कुमार के नेतृत्व में शहर में नगरपालिका की टीम  ने मास न पहनें वाले लोगो के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। नगरपलिका की इस कार्यवाई को देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया मुंह पर मास्क ना लगाने वाले तथा सोशल डिस्टेन्स  की पालना न करने वाले दुकानदारों के जैसे ही चालान काटने शुरू हुए दुकानदार अपनी दुकान को बंद करके चलते बने।  नगर पालिका प्रशासन ने इंद्री के प्रमुख बाजारों में केवल मास्क ना पाने वाले दुकानदारों और वाहन चालकों के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है। दुकानों के टाइमिंग को लेकर किसी भी दुकानदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई |  नगरपालिका सचिव रविंदर कुमार  ने कहा कि सरकार की नई हिदायतो के अनुरूप केवल मास्क ना पहनने वालों वह सोशल डिस्टेंस का पालन ना करने वालों के खिलाफ सोमवार को कड़ी कार्रवाई की गई है मास्क न पहने वाले साथ  लोगों  का चालान किया गया है जिसमे  प्रति व्यक्ति रूपये 500 जुर्माने का यह चालान है उन्होंने बताया कि सरकार की नई जो भी एडवाइजरी आएगी आगामी कार्रवाई उसी के अनुरूप होगी उन्होंने बताया की कोरोना  महामारी से बचाव के लिए सरकार ने जो भी हिदायतें जारी की है जनता को उनका पालन करना चाहिए यदि लोग सरकारी निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो फिर उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी कोरोना से बचाव में ही भलाई है इसीलिए लोगों को मुंह पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलना चाहिए तथा सोशल डिस्टेंस का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए |