नरेला के रामदेव चौक पार्क में आज शहीद भगत सिंह के 112 वें जन्मदिन पर युवाओं ने आज 112 पेड़ों का किया  वृक्षारोपण   

भगत सिंह के जीवन से प्रेरित ये युवा काफी सजग और सक्षम रहें । पर्यावरण के प्रति इनमे काफी जागरूकता देखने को मिली और ओजोन परत में हो रहें ह्रास को लेकर इनकी चिंता और समाधान भी लोगों को प्रेरणा देने वाली रही ।

नरेला के रामदेव चौक पार्क में आज शहीद भगत सिंह के 112 वें जन्मदिन पर युवाओं ने आज 112 पेड़ों का किया  वृक्षारोपण   

नरेला के रामदेव चौक पार्क में आज शहीद भगत सिंह के 112 वें जन्मदिन पर युवाओं ने आज 112 पेड़ों का वृक्षारोपण किया । इस मौके पर युवाओं ने जहाँ खूब पसीने बहाये वहीं समाज के बुजुर्ग भी दिशा निर्देश देते, और हौसला बढ़ाते दिखे । पर्यावरण मे हो रहे लगातार बदलाव और ओजोन स्तर के नुकसान से भलीभाँति परिचित इन सक्षम युवाओं ने शहीद भगत सिंह को उनके 112 वें जन्मदिन पर अपने कर्तव्यों के रूप में एक अनमोल तौफा दिया।दिल्ली के नरेला मे रामदेव चौक के पास आज स्थानीय युवाओं ने शहीद भगत सिंह के 112 वें जन्मदिन पर पेड़ लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ करने का प्रण लिया । युवाओं ने पूरे जोश के साथ पेड़ लगाए और उनके रखवाली करने का भी वचन लिया । सिर्फ समाज के युवा ही नही बल्कि बुजुर्ग लोगों ने भी अपने क्षमता अनुसार श्रम और अनुभव से उनको सहयोग दिया और उनका उत्साह बढ़ाया ।शहीद भगत सिंह की 112 वीं जयंती थी और इस शुभ अवसर पर युवाओं के हीरो रहें भगत सिंह को लोगों ने अनूठे तरीके से याद किया और पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समाज के लिए कल्याण कार्य कर के उन्हे अनमोल उपहार दिये । भगत सिंह के आदर्शोऔर विचारो को जीवंत करने का ये पहल काफी सरहनीय रहा और आस पास के लोगों ने भी इससे सीख ली और इस पहल कि प्रशंसा की ।भगत सिंह के जीवन से प्रेरित ये युवा काफी सजग और सक्षम रहें । पर्यावरण के प्रति इनमे काफी जागरूकता देखने को मिली और ओजोन परत में हो रहें ह्रास को लेकर इनकी चिंता और समाधान भी लोगों को प्रेरणा देने वाली रही ।