पीएम से मिलेंगे धरनारत किसान, मांगेंगे उचित मुआवजा

किसानों का प्रतिनिधिमंडल की कमेटी बनाई गई। प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को दादरी में पीएम की रैली में पहुंचेगा और मांग पत्र सौंपेंगे। साथ ही यह भी कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से पीएम से मिलेंगे। अगर पुलिस व सुरक्षाकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो अपनी गुप्त रणनीति के तहत पीएम से मिलने का प्रयास करेंगे।

पीएम से मिलेंगे धरनारत किसान, मांगेंगे उचित मुआवजा

पीएम से मिलेंगे धरनारत किसान, मांगेंगे उचित मुआवजा गांव रामनगर में 7 माह से बैठे किसानों ने धरने पर लिया फैसला महिला व पुरूष किसानों का प्रतिनिधिमंडल रैली में पहुंचेगा, मांग पत्र सौपेंगे चरखी दादरी। ग्रीन कारिडोर 152डी की अधिग्रहित जमीन का मुआवजा वृद्धि की मांग को लेकर पिछले 7 माह से धरनारत किसान अब पीएम से मिलकर न्याय की अरदास लगाएंगे। किसानों ने धरने पर फैसला लिया कि महिला व पुरूष किसानों का प्रतिनिधिमंडल रैली में जाएंगे और पीएम को मांग पत्र सौंपकर न्याय की मांग करेंगे बता दें कि दादरी जिले के 17 गांवों के किसान ग्रीन कारिडोर की अधिग्रहित जमीन का उचित मुआवजा की मांग को लेकर पिछले 7 महीने से गांव रामनगर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। किसानों ने धरने पर रोष जताते हुए भाजपा पर किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया। धरने की अगुवाई कर रहे किसान नेता अनुप खातीवास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दादरी आगमन पर किसानों का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलेगा। धरने पर ही पांच महिला व पांच पुरूष किसानों का प्रतिनिधिमंडल की कमेटी बनाई गई। प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को दादरी में पीएम की रैली में पहुंचेगा और मांग पत्र सौंपेंगे। साथ ही यह भी कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से पीएम से मिलेंगे। अगर पुलिस व सुरक्षाकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो अपनी गुप्त रणनीति के तहत पीएम से मिलने का प्रयास करेंगे।