बवानी खेड़ा मे सर्व कल्याण मंच द्वारा योग शिविर आयोजित

बवानी खेड़ा के पुर गांव में सात दिवशीय योग साधना शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़े बुजुर्गों ने भी इसमे हिस्सा लिया है। योग के द्वारा ही हम अपने स्वास्थ्य को निरोग रख सकते है।

बवानी खेड़ा मे सर्व कल्याण मंच द्वारा योग शिविर आयोजित

Bawani Kheda (Sushil Kumar) : बवानी खेड़ा के पुर गांव में सात दिवशीय योग साधना शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योग प्रशिक्षक सुषमा गोयत और योगाचार्य गजानन्द शास्त्री द्वारा ग्रामीणों को योग का प्रशिक्षण दिया गया। सर्व कल्याण मंच द्वारा गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सकेंडरी स्कूल में शिविर को आयोजित किया गया था।इस मौके पर योगाचार्य गजानन्द शास्त्री ने बताया कि योग हमारे जीवन का अहम हिस्सा है दैनिक योग के द्वारा ही हम बीमारियो से बचाव कर सकते है और मानसिक बीमारियों से भी बचाव किया जा सकता है। हमे योग प्रतिदिन अवश्य करना चाहिए ताकि स्वस्थ रहा जा सके।गाव पुर में योग साधना दिवस 7 दिन तक आयोजित किया जाएगा और आज प्रथम दिवस पर बड़े बुजुर्गों ने भी इसमे हिस्सा लिया है। योग के द्वारा ही हम अपने स्वास्थ्य को निरोग रख सकते है।