महिला खिलाड़ी ने कबड्डी कोच पर लगाए परेशान करने और छेड़छाड़ के आरोप

पुलिस शिकायत में खिलाड़ी ने बताया कि वह कबड्डी की खिलाड़ी है। कोच असन कुमार उससे एक बार खेल प्रतियोगिता के दौरान मिले थे और मेरा नंबर ले लिया। जिसके बाद मुझे मैसेज भेजकर परेशान करने लगे। मुझे बार-बार मैसेज कर मिलने के लिए बुलाया। साथ ही धमकी दी कि नहीं आई तो सिलेक्शन नहीं होने दूंगा। मुझे कहा कि भिवानी, दिल्ली, बैंगलुरु आ जाए। चार सितंबर को मुझे भिवानी बुलाया। वह अपने पापा को लेकर आई। वह हांसी गेट स्थित चित्रकुट के पास कोच से मिलने गई और पापा थोड़ी दूर खडे़ हुए।

भिवानी ||  कबड्डी कोच असन कुमार पर हिसार की एक महिला खिलाड़ी ने परेशान करने के आरोप लगाए है। जिसके बाद भिवानी महिला थाना पुलिस ने छेड़छाड़, पोस्को एक्ट, सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। खिलाड़ी ने आरोप लगाए कि कोच उसे अपने पास बुला रहा था। साथ ही धमकी दी जा रही थी कि अगर नहीं आई तो किसी भी टीम में सिलेक्शन नहीं होने दूंगा। किशोरी की काउंसलिंग भी करवाई गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस शिकायत में खिलाड़ी ने बताया कि वह कबड्डी की खिलाड़ी है। कोच असन कुमार उससे एक बार खेल प्रतियोगिता के दौरान मिले थे और मेरा नंबर ले लिया। जिसके बाद मुझे मैसेज भेजकर परेशान करने लगे। मुझे बार-बार मैसेज कर मिलने के लिए बुलाया। साथ ही धमकी दी कि नहीं आई तो सिलेक्शन नहीं होने दूंगा। मुझे कहा कि भिवानी, दिल्ली, बैंगलुरु आ जाए। चार सितंबर को मुझे भिवानी बुलाया। वह अपने पापा को लेकर आई। वह हांसी गेट स्थित चित्रकुट के पास कोच से मिलने गई और पापा थोड़ी दूर खडे़ हुए। कोच ने उसे उसके साथ चलने के लिए कहां तो वह डर गई और मना कर दिया। जिस पर उसे कहीं भी सिलेक्शन नहीं होने देने की धमकी दी। वह अपने पापा के साथ महिला थाना पहुंची और शिकायत की। महिला खिलाड़ी की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने छेड़छाड़, पोस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। महिला खिलाड़ी की सीडब्ल्यूसी में काउंसलिंग करवाई गई।सीडब्ल्यूसी सदस्य रमेश कुमार, सतेंद्र तंवर ने बताया कि महिला थाना के मार्फत उक्त कबड्डी खिलाड़ी उनके पास आई है और उसकी काउंसलिंग करवाई गई है। केस दर्ज हो चुका है।