जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव की पहल पर मतदाता जागरूकता के लिए अनूठा प्रयास

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन ऑफिस ने अनूठी पहल शुरू की है। अक्षय तृतीया पर मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के लिए साइबर सिटी में 5 स्थानों पर मीठे पानी की छबील लगांई गई। जो भी राहगीर छबील पर जल पीने के लिए पहुच रहा है उसे सिविल डिफेंस, रेडक्रॉस के वालंटियर्स आगामी 25 मई को होने वाले 5वे चरण के मतदान के लिए जागरूक कर रहे है।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन ऑफिस ने अनूठी पहल शुरू की है। अक्षय तृतीया पर मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के लिए साइबर सिटी में 5 स्थानों पर मीठे पानी की छबील लगांई गई। जो भी राहगीर छबील पर जल पीने के लिए पहुच रहा है उसे सिविल डिफेंस, रेडक्रॉस के वालंटियर्स आगामी 25 मई को होने वाले 5वे चरण के मतदान के लिए जागरूक कर रहे है। वोट आप का अधिकार इसका जरूर करे प्रयोग। किसी भी पार्टी या उम्मीदवार को दे वोट , लेकिन वोट जरूर डाले। हरियाणा में 10 लोकसभा सीट के लिए 25 मई को वोट डाले जाएंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय ने इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मतदान अधिक से अधिक हो इसको लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय दुवारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे है।