संसद बन्ने के बाद कंगना रनौत को मारा एक महिला ने थप्पड़।

हालही में मंडी की सांसद कंगना रनौत के साथ एक घटना हुई। दरअसल आपको बता दे पहेली बार कंगना रनौत सांसद बन्ने के बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट  से दिल्ली जा रही थी ,एयरपोर्ट पर मौजूद CISF की जवान महिला कुलविंदर कौर ने एयरपोर्ट चैकिंग पर कंगना के साथ गालीगलोच करी और एक ज़ोरदार थप्पड़ मर दिए।

हालही में मंडी की सांसद कंगना रनौत के साथ एक घटना हुई। दरअसल आपको बता दे पहेली बार कंगना रनौत सांसद बन्ने के बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट  से दिल्ली जा रही थी ,एयरपोर्ट पर मौजूद CISF की जवान महिला कुलविंदर कौर ने एयरपोर्ट चैकिंग पर कंगना के साथ गालीगलोच करी और एक ज़ोरदार थप्पड़ मर दिए। जिस को ले के आज कंगना रनौत सोशल मीडिया का चर्चा बनी हुई है उनके फैन्स सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के साथ हुई घटना की निंदा करते नज़र आ रहे है। आपको बता दे इस घटना के बाद CISF की जवान कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया है।दरअसल आपको बता दे की कुलविंदर कौर एक किसान परिवार से है और किसान आंदोलन के समय कंगना रनौत ने  बॉर्डर पर  बैठे किसनओ को ले के की थी टिपणी की ये किसान 100 रुपए के लिये बैठे है जिसमे कुलविंदर कौर की माँ भी शामिल थी। यह सभी बाते CISF जवान कुलविंदर कौर ने अपने बयान शामिल की है जिस के चलते CISF की जवान कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को थपड मारा।