अंबाला वन विभाग में मजदूर काम छोड़ धरने पर बैठे

उन्होंने अधिकारियों पर यह आरोप लगाए हैं कि उनकी तनख्वाह के लिए आए हुए पैसे को अधिकारियों ने अपने निजी कार्य के लिए इस्तेमाल किया है। उन्होंने ये  चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनका बकाया पेमेंट उन्हें नहीं मिला तो 7 जुलाई को एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

अंबाला || पिछले 6 महीने से वेतन न मिलने को लेकर अंबाला वन विभाग के मजदूर धरने पर बैठ गए है। मजदूरों का कहना है की वन विभाग के अधिकारियों ने उनकी तनख्वाह के लिए आए पैसों को कही और इस्तेमाल कर लिया है। मजदूरों ने चेतावनी भी दी है की अगर उन्हें जल्द उनकी 6 महीने की पेंडिंग तनख्वाह नहीं मिलती तो 7 जुलाई को वह एक बड़ा प्रदर्शन करेंगे। वही मजदूरों के द्वारा अधिकारियों पर लगाए गए इन आरोपों के बारे में जब अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो अधिकारी मौजूद नहीं थे। अंबाला वन विभाग में मजदूर की तर्ज पर काम कर रहे भारी संख्या में लोग अपना काम छोड़कर धरने पर बैठ गए। मजदूरों का कहना है की उन्हें पिछले लगभग 6 महीने से वेतन नहीं मिला है और सरकार जो पैसा उनके वेतन के लिए भेजती है उसे अधिकारियों ने कहीं और इस्तेमाल कर लिया है। उन्होंने अधिकारियों पर यह आरोप लगाए हैं कि उनकी तनख्वाह के लिए आए हुए पैसे को अधिकारियों ने अपने निजी कार्य के लिए इस्तेमाल किया है। उन्होंने ये  चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनका बकाया पेमेंट उन्हें नहीं मिला तो 7 जुलाई को एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मजदूरों द्वारा अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों के बारे में जब अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो मौके पर मौजूद नहीं थे।