फतेहाबाद कॉलेज में एडमिशन न होने के कारण परेशान युवक ने लगाई फांसी...

नियम और व्यवस्था जान पर पड़ी भारी, कॉलेज में नहीं हो रहा था एडमिशन, युवक ने फंदा लगाकर दी जान, दाखिला न होने के कारण कई दिनों से था परेशान, कल शाम घर में दुपट्टे से फंदा लगाकर दे दी जान, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, मामले की जांच की शुरु |

फतेहाबाद कॉलेज में एडमिशन न होने के कारण परेशान युवक ने लगाई फांसी...

फतेहाबाद (सतीश खटक) || नियम और कायदे इंसान के फायदे के लिए बनाए जाते हैं, मगर यहीं नियम एक 18 वर्षीय युवा की जान के लिए भारी पड़ गए। दरअसल कॉलेज में एडमिशन न होने से परेशान एक 18 वर्षीय युवा ने अपनी जान दे दी।

बताया जा रहा है युवक ने जब खुदकुशी की उस घर में कोई नहीं था। लाजपत नगर इलाके में रहने वाला यह युवक पिछले कई दिनों कॉलेज में एडमिशन को लेकर परेशान चल रहा था। बताया यह भी जा रहा है कि कॉलेज में एडमिशन न होने के कारण उसका रिहायशी प्रमाण पत्र न बन पाना था। युवक ने खुदकुशी क्यों की, इसके पीछे क्या कारण हैं। युवक की मौत ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। युवक की मौत के जिम्मेदार कौन है। कॉलेज या फिर सिस्टम? शहर थाना प्रभारी का कहना है कि युवक की खुदकुशी मामले की पुलिस जांच कर रही है, जांच के बाद ही वजहें सामने आ पाएंगी