सोहना गोवर्धन का गौशाला समिति तैयार करेगी गो प्रोडक्ट...

गोवर्धन गौ सेवा समिति जल्द ही गोमूत्र से दवाइयां में फिनायल तैयार करेगी व अधिक से गौ प्रोडक्ट बनाकर बाजार में उतारेगी ।समिति पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए करीब 500 पेड़ों को लगाएगी।

सोहना गोवर्धन का गौशाला समिति तैयार करेगी गो प्रोडक्ट...

सोहन (संजय राघव) || गोवर्धन गौ सेवा समिति जल्द ही गोमूत्र से दवाइयां में फिनायल तैयार करेगी व अधिक से गौ प्रोडक्ट बनाकर बाजार में उतारेगी ।समिति पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए करीब 500 पेड़ों को लगाएगी। जिन की देखभाल के लिए भी प्रयास किए जाएंगे ताकि आने वाले समय में पूरी तरह से पर्यावरण हरा भरा हो जाए। इसी को लेकर गौशाला समिति आटा में एक बैठक का आयोजन किया गया |

बैठक का आयोजन कर रहे गौशाला समिति के सदस्य ने बताया कि गौशाला समिति प्रकृति को हरा भरा बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है। शमशान सड़कों व गौशालाओं में 500 से अधिक पेड़ पौधे लगाकर प्रकृति को हरा भरा बनाने में वह बनाने में वह सहयोग कर रहे हैं ।वही जल्दी ही गो प्रोडक्ट भी भी तैयार कर रहे हैं जिसमें गौ कास्ट जोकि हवन व व अंतिम संस्कार में अत्याधिक शुद्ध बताए जाते हैं उन्हें तैयार किया जाएगा। वही कृमि खाद से से खाद से से जैविक खाद तैयार करके रसायनिक खाद से लोगों को दूर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्था गोमूत्र से जल्द ही फिनायल व  दवाइयां बनाकर लोगों के सामने लाएंगे ताकि लोग इसकी अहमियत को समझ सके