कैथल ट्रैफिक पुलिस 2 दिन फ्री में बांटेगी मास्क...

कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग व सरकार ने विशेष आदेश दे रखे हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए अपने घरों से बाहर निकलेगा, तो प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा उसके चालान किए जाएंगे

कैथल ट्रैफिक पुलिस 2 दिन फ्री में बांटेगी मास्क...

कैथल (विपिन शर्मा) || कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग व सरकार ने विशेष आदेश दे रखे हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए अपने घरों से बाहर निकलेगा, तो प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा उसके चालान किए जाएंगे और पुलिस लगातार ऐसे लोगों के चालान कर रही है। जो बिना मास्क लगाए अपने यातायात के साधनों पर बाहर निकलते हैं |

ट्रैफिक एसएचओ मुख्त्यार सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के आदेश अनुसार पूरे जिले में ट्रैफिक पुलिस लोगों को फ्री में मास्क बांटने का काम करेगी। यह 2 दिन लगातार किया जाएगा और लोगों को जागरूक भी किया जाएगा कि बिना मास्क लगाए बाहर ना निकले। अगर फिर भी उसके बाद कोई भी बिना मास्क लगे बाहर आएगा तो उसका चालान पहले की तरह ही किया जाएगा। हालांकि पुलिस यह नहीं चाहते कि किसी का चालान किया जाए लेकिन लोग बिना चालान काटे ऐसे नियमों का पालन नहीं करते। पुलिस को मजबूरन  यह चालान काटने पड़ते हैं। यह सिर्फ उस अकेले व्यक्ति की ही सुरक्षा का सवाल ही नही यह जिले वासियों की सुरक्षा का सवाल है क्योंकि यह एक वायरस बीमारी है जो आगे से आगे फैलती है। उन्होंने कहा कि कैथल पुलिस जिले वासियों से अपील करती है कि अपने घरों से बाहर जब निकले तो मास्क लगाकर निकले और अगर कहीं भी वह है अपने काम से जाए तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें ताकि इस बीमारी से बचा जा सके।