झुग्गियां बनी आग का गोला 

बीती रात भीषण आग लग गई, लोगो ने तुरंत दमकल विभाग को जानकारी दी, दमकल की 15 गाड़ियों ने कड़ी मशक्क्त से आग पर काबू पाया ,झुग्गियां करीबन एक एकड़ जमीन पर फैली हुए थी

झुग्गियां बनी आग का गोला 

||Delhi|| Rajnipal|| दिल्ली में उस वक्त भगदड़ मच गई जब बीती रात भीषण आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की सुचना पर पहुंचे आसपास के लोगो ने तुरंत दमकल विभाग को जानकारी दी, जानकारी के आधार पर पहुंची दमकल विभाग की टीम के कड़ी मशक्क्त से आग को बुझाने में लगी हुई है।

दरअसल ये पूरा मामला पूठकला का है, जहां देर रात झुग्गियां में अचानक  भीषण आग लग गई। वही पीड़ितों ने बताया की वह अपनी झुग्गियों में लेटे हुए थे तभी अचनाक एक झुग्गी में आग लग गई आग इतनी भीषण लगी की आसपास की झुग्गियों को भी अपनी चपेट में ले लिया, झुग्गियों में लगी आग को देखकर लोगो में अफरा-तफरी मच गई। उसी दौरान मौके पर मौजूद लोगो ने पुलिस और फायर बिग्रेड को सुचना दी सुचना के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची दमकल की 15 गाड़ियों ने कड़ी मशक्क्त से आग पर काबू पाया जा रहा है। बताया जा रहा है की ये झुग्गियां करीबन एक एकड़ जमीन पर फैली हुए थी जो आग की चपेट में आकर राख हो गई है। 

वही फायर मैंन का कहना है की झुग्गियों में आग सिलेंडर फटने से लगी है जिसके कारण आसपास को झुग्गियों में रखे सिलेंडर भी आग की चपेट में आने से ब्लास्ट हो गए है। आग लगने से झुग्गियों में रखा लाखो का सामान जलकर मिटटी में मिल गया है।