कांग्रेस नेता के बयांन पर बीजेपी का पलटवार 

भारत में नेताओं के फोन में पेगासस था, फ़ोन में रिकोडिंग की जा रही है, अनुराग ने और कहा की फ़ोन में कोई पेगासस नहीं है, बल्कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के दिमाग में पेगासस है,

कांग्रेस नेता के बयांन पर बीजेपी का पलटवार 

||Delhi|| Rajnipal|| कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा भारत में मंहगाई ,बेरोजगारी, नफरत, हिंसा आदि के खिलाफ कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की पैदल यात्रा पूरी कर दी थी, जिसके बाद अब राहुल गांधी विदेश दौरे पर है।

आपको बता दे की कांग्रेस नेता ने विदेशी दौरे के बाद केम्ब्रिज विश्वविद्यालय में सम्बोधन किया। उसी दौरान राहुल गाँधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है की भारत में लोकतंत्र खतरे में है, क्योकि भारत में नेताओं के फोन में पेगासस था, मेरे फोन में भी था। जब में फ़ोन लेने गया था तो मोबाइल एजेंसी के अफसरों ने कहा था की फ़ोन पर संभलकर बात करे क्योकि आपके फ़ोन में रिकोडिंग की जा रही है और कहा की पेगासस एक जासूसी सोफ्टवेयर है जो फ़ोन के दवारा रिकोडिंग करता है इस पेगासस से 40 मशहूर पत्रकार, विपक्ष के तीन बड़े नेता, संवैधानिक पद पर आसीन एक महानुभाव, केंद्र सरकार के दो मंत्री भी शामिल है जिनका मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा है। 

वही राहुल गाँधी के ब्यान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवाल करते हुए राहुल गाँधी से पूछते हुए कहा की आखिर तुम्हारे फ़ोन में ऐसा क्या था जो फ़ोन जमा नहीं कर पाए और कहा की अब राहुल हार सहन नहीं कर पाए तो विदेश जाकर भारत को बदनाम कर रहे ये सही नहीं है। अनुराग ने और कहा की फ़ोन में कोई पेगासस नहीं है बल्कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के दिमाग में पेगासस है।