एनआईए टीम की गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के करीबियों के ठिकानों पर रेड

साहिल की दादी शकुंतला ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाए हैं कि उनके बेटे साहिल का हिमांशु उर्फ भाऊ से कोई संबंध नहीं है। पुलिस जानबूझकर उन्हें फंसा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कई बार उनके घर में रेड की है लेकिन यहां कुछ हाथ नहीं लगा। इसलिए जानबूझकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा साहिल एनडीए की तैयारी कर रहा था लेकिन पुलिस के गलत दबाव के कारण वह घर छोड़ने पर मजबूर है।

रोहतक || हरियाणा के रोहतक जिले के रिटोली गांव के मोस्ट वांटेड हिमांशु उर्फ भाऊ के गुर्गे साहिल के घर में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी एनआईए ने 6 घंटे 35 मिनट तक रेड की, इस दौरान साहिल के घर में अच्छी तरह से छानबीन की गई। दरअसल राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी NIA के पांच सदस्यों ने भारी पुलिस बल के साथ सुबह 5:10 पर साहिल के घर में पहुंच गए। इस दौरान भारी सुरक्षा बल भी तैनात रहा। जब तक रेड चली किसी भी व्यक्ति को घर के अंदर नहीं जाने दिया गया। इस दौरान साहिल की दादी शकुंतला ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाए हैं कि उनके बेटे साहिल का हिमांशु उर्फ भाऊ से कोई संबंध नहीं है। पुलिस जानबूझकर उन्हें फंसा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कई बार उनके घर में रेड की है लेकिन यहां कुछ हाथ नहीं लगा। इसलिए जानबूझकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा साहिल एनडीए की तैयारी कर रहा था लेकिन पुलिस के गलत दबाव के कारण वह घर छोड़ने पर मजबूर है। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि घर के अंदर बुरी तरह से सामान बिखेर दिया गया। गौरतलब है कि खालिस्तान से संबंध होने के शक में रोहतक के रिटोली गांव के मोस्ट वांटेड हिमांशु उर्फ भाऊ के संबंध होने का शक है जिसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने हिमांशु उर्फ़ भाऊ के साथी साहिल के घर में छापेमारी की।