खेत में काम कर रहे किसान की गोली लगने से हुई मौत

इस घटना में एक 35 वर्षीय किसान की पन्ना जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रामलखन लोध पिता रामकुमार लोध सोमवार 14 नवंबर की दोपहर अपने खेत में धान की कटाई करवा रहे था

खेत में काम कर रहे किसान की गोली लगने से हुई मौत

Delhi || Abhay ||   जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम लामी में गोली चलने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।इस घटना में एक 35 वर्षीय किसान की पन्ना जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रामलखन लोध पिता रामकुमार लोध सोमवार 14 नवंबर की दोपहर अपने खेत में धान की कटाई करवा रहे था।तभी वह बगल के ज्वार के खेत में पशुओं को भगाने के लिए गया।तभी परिजनो को गोली चलाने की आवाज सुनाई दी।गोली की आवाज सुनते ही परिजन मौके पर पहुँचे।तो वहां पर किसान रानलखन लहूलुहान अवस्था मे पड़ा था।जिसके बाद परिजनों ने धरमपुर थाना पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल किसान को इलाज के लिए अजयगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।जहाँ पर इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई।

 वहीं इस घटना में कारण और गोली किसने और क्यों चलाई यह सभी करना अज्ञात है।क्योंकि म्रतक के पिता ने बताया कि गोली चलने के बाद मौके पर सिर्फ घायल पुत्र मिला था।जिसके चेहरे पर गोली लगने से उसका जबड़ा फट गया था।हालांकि इस घटना के विषय मे जब धरमपुर थाना प्रभारी सुधीर बेगी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी गोली चलने वाला मामला जांच के दायरे में है।अब किसने और क्यों गोली चलाई है।यह जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा।