दहेज को लेकर एक और महिला की दुन्या ख़त्म

दिल्ली के जहांगीरपुरी जे 1921 में रहने वाली अंजली जिसकी शादी तकरीबन 7 महीने पहले दीपक नामक युवक ही हुई थी अंजलि की उम्र 19 साल थी । अंजलि के परिजनों का कहना है कि अंजलि को बार-बार दहेज को लेकर तंग किया जा रहा था |

दहेज को लेकर एक और महिला की दुन्या ख़त्म

Delhi (Vishal Sharma) || दिल्ली के जहांगीरपुरी जे 1921 में रहने वाली अंजली जिसकी शादी तकरीबन 7 महीने पहले दीपक नामक युवक ही हुई थी अंजलि की उम्र 19 साल थी । अंजलि के परिजनों का कहना है कि अंजलि को बार-बार दहेज को लेकर तंग किया जा रहा था जबकि यह बात शादी के टाइम पर साफ तौर पर बता दिया गया था कि हम एक गरीब परिवार से हैं हम ज्यादा कुछ लेन-देन नहीं कर सकते तब यह बात स्वीकार कर ली गई थी परंतु शादी के कुछ टाइम बाद दहेज को लेकर बड़ी बड़ी डिमांड की गई अबी 15 दिन पहले ही अंजलि को उसके मायके बहाने से छोड़कर आए और अंजलि को बोला गया कि अगर चार पहिया वाहन और सोने की अंगूठियां ना दी जाए तो ससुराल आने की जरूरत नहीं है |

अंजली की मां का यह भी कहना है कि के कुछ टाइम से ससुराल में अंजली से बात भी नहीं कराई जा रही थी अंजली की मां बार-बार फोन कर कर बोला की मेरी एक बार अंजली से बात करवा दो परंतु कोई ना कोई बहाना मार कर टाल दिया जाता और आज सुबह 7:00 बजे ही अंजली से 1 मिनट बात हुई तो उसने अपनी मां को यह बोला कि मैं ठीक हूं यह बोलकर फोन कट कर दिया गया पर उसे शाम वह पंखे पर लटकी पाई गई थाना महिंद्रा पार्क एसएचओ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुटे हुए हैं फिलहाल महिंद्रा पुलिस टीम ने पति और ससुर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।।