धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में पुराने बस अड्डे के समीप हर हर महादेव सेवा मंडल द्वारा कांवड़ शिविर लगाया गया

हर-हर महादेव सेवा मंडल द्वारा कावड़ियों के शिविर में तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं और यह संस्था पिछले 4 वर्षों से शिविर लगाती आ रही हैं। हर-हर महादेव सेवा मंडल द्वारा आयोजित कावड़ शिविर में 12 जुलाई को रक्तदान का भी आयोजन किया जाएगा

कुरुक्षेत्र || कावड़ यात्रा शुरू होते ही कावड़ियों का आवागमन शुरू हो गया है जगह-जगह कावड़ियों की सेवा के लिए कांवड़ शिविर लगाए गए हैं धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में पुराने बस अड्डे के समीप हर हर महादेव सेवा मंडल द्वारा कांवड़ शिविर लगाया गया है और यह कांवड़ शिविर 9 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक निरंतर शिव भक्तों की सेवा में चलेगा
आज इस शिविर का शुभारंभ हवन-यज्ञ करके हर हर महादेव सेवा मंडल के सदस्यों द्वारा पूर्णाहुति डालकर किया गया और यहां पर शिव भक्तों के लिए भोजन व ठहराव का भी विशेष प्रबंध किया गया है। हर-हर महादेव सेवा मंडल द्वारा कावड़ियों के शिविर में तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं और यह संस्था पिछले 4 वर्षों से शिविर लगाती आ रही हैं। हर-हर महादेव सेवा मंडल द्वारा आयोजित कावड़ शिविर में 12 जुलाई को रक्तदान का भी आयोजन किया जाएगा और इसी के साथ साथ 14 जुलाई की रात को भगवान शिव के नाम एक रात का कार्यक्रम भी संस्था द्वारा आयोजित किया जा रहा है.

हर-हर महादेव सेवा मंडल के सदस्यों ने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर रक्तदान करें और 14 जुलाई को भगवान शिव के नाम एक रात के जागरण में पहुंचकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करें।