G7 के मंच पर नरेंद्र मोदी ने लहराया भारत का तिरंगा |

हालही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली में हुए जी 7 सम्मलेन में शामिल होने के लिए गए थे| और अब प्रधानमंत्री भारत लोट चुके है| भारत लौटने के बाद प्रधानमंत्री ने जी 7 सम्मलेन की काफी तारीफ करी| नरेंद्र मोदी जी की इस यात्रा को काफी सफल माना जा रहा है| हालाकी भारत जी 7 का सदस्य नहीं है| मगर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम नरेंद्र मोदी को इस सम्मेलन में शामिल होने का न्योता भेजा| पीएम नरेंद्र मोदी जी 7 के कार्यक्रम के दौरान काफी देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति मुलाकात की|

 हालही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली में हुए जी 7 सम्मलेन में शामिल होने के लिए गए थे| और अब प्रधानमंत्री भारत लोट चुके है| भारत लौटने के बाद प्रधानमंत्री ने जी 7 सम्मलेन की काफी तारीफ करी| नरेंद्र मोदी जी की इस यात्रा को काफी सफल माना जा रहा है| हालाकी भारत जी 7 का सदस्य नहीं है| मगर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम नरेंद्र मोदी को इस सम्मेलन में शामिल होने का न्योता भेजा| पीएम नरेंद्र मोदी जी 7 के कार्यक्रम के दौरान काफी देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति  मुलाकात की|

आपको बता दे मेलोनी ने जी 7 कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी जी को प्रमुख स्थान दिया और उन्होंने इस मोके का पूरा फायदा उठाया | इस का सब से बड़ा उदहारण जी 7 कार्यक्रम की ग्रुप फोटो है जिसमे आप साफ देख सकते है की पीएम नरेंद्र मोदी सब के बीच में खड़े है| और इस से भारतीय लोगो का हौसला भी बड़ा और आज भारत सभी देशो की नज़रो में  और उठ गया | आपको बता दे जी 7 के माध्यम 
से नरेंद्र मोदी अमेरिका के  राष्ट्रपति  और के कनाडा पीएम से मिले| इन दोनों देशो की सरकार ने भारत पर उनके देशो के नागरिको की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था| इस कारण  भारत के राजनयिक संभंद कनाडा के साथ साथ रसालत में पहुँच गए है|