शिक्षक तालमेल कमेटी के बैनर तले शिक्षकों का प्रदर्शन पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की

कैथल में कल शाम 4:30 बजे शिक्षक तालमेल कमेटी के बैनर तले शिक्षक इकट्ठा हुए और शिक्षक तालमेल कमेटी ने मुख्यमंत्री सम्मान शिक्षा राहत सहायता एवं अनुदान सकीम को रद्द करवाने के लिए प्रदर्शन करते हुए कैथल के लघु सचिवालय पहुंचे पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कि हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए उपरोक्त स्कीम के तहत सरकारी स्कूलों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के दूसरी से 12वीं कक्षाओं के बच्चों के दाखिले निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में करने का कार्यक्रम तय किया गया है जो सरासर गलत है।

शिक्षक तालमेल कमेटी के बैनर तले शिक्षकों का प्रदर्शन पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की
Kaithal (Vipin Sharma Bhardwaj) || कैथल में कल शाम 4:30 बजे शिक्षक तालमेल कमेटी के बैनर तले शिक्षक इकट्ठा हुए और शिक्षक तालमेल कमेटी ने मुख्यमंत्री सम्मान शिक्षा राहत सहायता एवं अनुदान सकीम को रद्द करवाने के लिए प्रदर्शन करते हुए कैथल के लघु सचिवालय पहुंचे पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कि हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए उपरोक्त स्कीम के तहत सरकारी स्कूलों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के दूसरी से 12वीं कक्षाओं के बच्चों के दाखिले निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में करने का कार्यक्रम तय किया गया है जो सरासर गलत है। यह सरकारी स्कूलों को कमजोर एवं पंगु करने की योजना मात्र  है |

सरकार को सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाते हुए अध्यापकों के रिक्त पड़े लगभग 50000 पदों को एचटीईटी पास युवक युवतियों द्वारा भरा जाना चाहिए जिसे रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक मॉडल स्कूलों में दाखिला फीस लगाकर सरकार ने जनता पर आर्थिक बोझ डाल दिया है, जो शिक्षा के अधिकार अधिनियम का सरासर उल्लंघन है। यदि सरकार अध्यापक और शिक्षा विरोधी फैसले वापिस नहीं लेती है तो शिक्षक तालमेल कमेटी कैथल अगली रणनीति बनाकर आंदोलन चलाएगी। अध्यापक शांति पूर्वक किसी को भी अपना ज्ञापन देना चाहते थे। लेकिन अध्यापकों का कोई भी ज्ञापन लेने जब नहीं आया, तो अध्यापक आगे बढ़े इस दौरान पुलिस ने अध्यापकों के साथ धक्का-मुक्की की और अध्यापक बिना अपना ज्ञापन बीएफ ऑफिस चले गए