भिवानी - खेतों में नहीं होती नेट की सुविधा, जिस कारण नहीं कट पता ई रवाना!

भिवानी || ऑल हरियाणा अर्थ मूवर्स एशोसिएशन के बैनर तले आज जिला भर के किसान व लघु उद्योग करने वाले अपनी मांग को लेकर सड़कों पर उतरे।उनके द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया तथा लघु सचिवालय भिवानी पहुचकर उपायुक्त के माध्यम से सरकार के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा गया।

भिवानी || ऑल हरियाणा अर्थ मूवर्स एशोसिएशन के बैनर तले आज जिला भर के किसान व लघु उद्योग करने वाले अपनी मांग को लेकर सड़कों पर उतरे।उनके द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया तथा लघु सचिवालय भिवानी पहुचकर उपायुक्त के माध्यम से सरकार के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा गया।उनकी मांग है कि मिट्टी के कार्य को खनन कार्य से अलग किया जाए।ताकि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े।साथ ही उनके द्वारा ऐसा न करने पर 20 जनवरी से मिट्टी के कार्य बंद करने की चेतावनी दी गई।

इस मौके पर लघु उद्योगों से जुड़े किसानों ने बताया कि वे अपने खेतों की ज़मीन को समतल करने के लिए एक खेत से दूसरे खेत मे ले जाते हैं,लेकिन ई रवाना न होने के कारण उन्हें 2 से 20 लाख तक का जुर्माना भी लगाया जाता है।उन्होंने कहा कि इस कार्य से किसी की सेहत पर असर नहीं पड़ता फिर भी मिट्टी के कार्य को पहाड़ो के खनन कार्य एक्ट के अंदर लिया गया है। जिसके चलते उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।इसलिए मिट्टी के कार्य को माइनिंग से अलग किया जाए।उन्होंने बताया  की खेतों में नेट की सुविधा न होने कारण ई रवाना नहीं होता और ना ही किसान इतने पढ़े लिखे हैं जो ऐसा कर सकें तथा 2016-17 से पहले यह नियम लागू नहीं था,लेकिन इस तरह के नियम लागू कर किसानों ,जमीदारों को परेशान किया जा रहा है।एशोसिएशन ने कहा कि जल्द समस्या का समाधान किया जाए अन्यथा 20 जनवरी से प्रदेश में मिट्टी के कार्य बंद करेंगे।