इंद्री की अनाज मंडी में आढ़तियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू...

इंद्री की अनाज मंडी में आढ़तियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की मार्केट कमेटी सचिव हकीकत कादियान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में सरकार से आढ़तियों द्वारा रखी गई मांगों को स्वीकार करने की गुहार लगाई गई है |

इंद्री की अनाज मंडी में आढ़तियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू...

इंद्री (मैनपाल) || इंद्री में आढ़तियों द्वारा सरकार की नीतियों के विरोध में हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया आरती सरकार की नीतियों के विरोध में नारेबाजी भी कर रहे बाद में इंद्री के मार्केट कमेटी सचिव हकीकत कादियान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में सरकार से आढ़तियों द्वारा रखी गई मांगों को स्वीकार करने की गुहार लगाई गई है इस अवसर पर इंद्री अनाज मंडी में कार्यरत आढ़तियों का कहना है कि सरकार ने व्यापारियों और किसानों तथा भारतीयों के खिलाफ नीतियां बनाकर इन लोगों का शोषण करने का काम किया है सरकार की नीतियों से निराश होकर आरती व्यापारी और किसान धरना प्रदर्शन करने पर विवश हो गए हैं |

आढ़ति समय सिंह  का कहना है कि आज से प्रदेशभर की अनाज मंडियों में हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया गया है यह हड़ताल अनिश्चितकालीन है और जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएंगी आरती हड़ताल पर विरोध प्रदर्शन करते रहे अंखियों का यह भी कहना है कि सरकार द्वारा लागू किए गए अध्यादेश किसान व्यापारी व आरती विरोधी है किसानों की जीरे की फसल पिछले साल से कम भाव में बिक रही है सरकार किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है तथा अपनी मनमानी नीतियां ठोक रही है जिस कारण हर वर्ग के लोग परेशान वह हताश हैं |

मार्केट कमेटी के सचिव हकीकत कादियान ने कहा कि इंद्री के अनाज मंडी के आढ़तियों ने आज सरकार के खिलाफ हड़ताल शुरू कर दी है तथा एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया गया है इस ज्ञापन को मुख्यमंत्री को भिजवा दिया जाएगा |