अंबाला पुलिस ने शराब माफिया पर कसा शिंकजा, एलोवेरा जूस की आड़ में सप्लाई की जा रही थी शराब

एलोवेरा जूस की आड़ में सप्लाई की जा रही थी शराब। अंबाला में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब माफिया पर शिंकजा कसा है। आज अंबाला में देर रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग 290 शराब की पेटियां सप्लाई करने जा रहे ट्रक को काबू किया और मामले में शराब के गोदाम में भी छापेमारी की। अंबाला में पुलिस ने आज अवैध शराब बरामद की तो खुलासा हुआ कि एलोवेरा जूस की आड़ में शराब तस्करी के धंधे को अंजाम दिया जा रहा है।

अंबाला पुलिस ने शराब माफिया पर कसा शिंकजा, एलोवेरा जूस की आड़ में सप्लाई की जा रही थी शराब

अम्बाला (अंकुर कपूर) || अंबाला में एलोवेरा जूस की आड़ में अवैध शराब की तस्करी करने के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने देर शाम मामले में कार्रवाई करते हुए लगभग 290 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। अंबाला शहर के पंजोखरा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले गाँव मंढौर से निकले एक ट्रक को पुलिस ने काबू किया।

जिसके बाद पुलिस ने गाँव में स्थित एक गोदाम पर छापेमारी कर शराब भी बरामद की। अंबाला के डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि  एलोवेरा जूस की आड़ में शराब की तस्करी के धंधे को अंजाम दिया जा रहा था।

जिससे पुलिस ने पर्दा उठाया है और बताया कि एलोवेरा जूस की आड़ में शराब की अवैध तस्करी की जाती है जिसके बाद रेड की गई तो लगभग 290 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है और ये जाँच की जाएगी कि शराब किस फैक्ट्री से आई है।