मथुरा में हुई व्यापारी की हत्या का किया खुलासा नौकर ही निकला मालिक का हत्यारा 

पुलिस ने इस मामले में गहनता से लेते हुए जब कड़ी दर कड़ी जोड़ी तो शक की सुई जा टिकी फैक्ट्री में ही पिछले 24 साल से काम कर रहे जनक नामक कर्मचारी पर और उसको पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया और पुलिस ने क़डी पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया

मथुरा में हुई व्यापारी की हत्या का किया खुलासा नौकर ही निकला मालिक का हत्यारा 
मथुरा थाना गोविंद नगर क्षेत्र में हुई व्यापारी की हत्या का किया खुलासा नौकर ही निकला  मालिक का हत्यारा और बरामद की हत्या में प्रयुक्त सामग्री ।हम आपको दिखाते हैं ये  पुलिस की गिरफ्त में खड़ा ये शख्स वही हैवान है जिसने अपने स्वार्थ की खातिर अपने ही मालिक को उतार दिया  मौत के घाट हम आपको बताते चले  कि 2 दिन पूर्व सोडा व्यापारी दिनेश गुप्ता की उन्हीं की फैक्ट्री में हत्या कर दी गई थी 
 पुलिस को प्रथम दृष्टया यह मामला लूट की खातिर हत्या का लगा उधर व्यापारी की हत्या की घटना के बाद व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शव को होलीगेट पर रखकर जाम लगा दिया था  और पुलिस को 2 दिन के अंदर खुलासे की चेतावनी दी थी  पुलिस ने इस मामले में गहनता से लेते हुए जब कड़ी दर कड़ी जोड़ी तो शक की सुई जा टिकी फैक्ट्री में ही पिछले 24 साल से काम कर रहे 
जनक नामक कर्मचारी पर और उसको पुलिस ने  गिरफ्त में ले लिया और पुलिस ने क़डी पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया वही आरोपी  जनक के अनुसार उसकी पत्नी ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थी जिसके इलाज के लिए उसे ₹40000 रुपये की जरूरत थी  जब उसने अपने मालिक दिनेश गुप्ता से 40000 रुपये  मांगे तो उसने रुपए देने की बजाय उसे ही खरी खोटी सुना दी 
जो कर्मचारी जनक को नागवार गुजरी और गुस्से में उसने मालिक की हत्या का प्लान ही बना लिया और मौका पाकर  जनक ने अपने मालिक दिनेश गुप्ता की सरिया प्रहार कर हत्या कर दी और उनकी जेब में रखी चाबी को निकालकर तिजोरी में रखे ₹88000 निकाल लिए क्योंकि उसे अपनी पत्नी के इलाज के लिए ₹40000 की जरूरत थी लिहाजा उसने व्यापारी के गले में पहनी सोने की चैन को नहीं उतारा जिससे लूट महसूस ना हो जबकि इस हत्या को कर्मचारी जनक ने अपनी मजबूरी बताया ।