अंबाला : हरियाणा के ग़ह मंत्री अनिल विज ने लगाया जनता दरबार

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के जनता दरबार में आज प्रदेशभर से हजारों की संख्या में लोग फरियाद लेकर पहुंचे | भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अनिल विज ही पूरे प्रदेश की फरियाद सुनते हैं। लोग विज को अपनी आखिरी उम्मीद के तौर पर देखते हैं क्योंकि उनकी कहीं और सुनवाई नहीं होती। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की जनसभा आज अंबाला में हुई।

अंबाला : हरियाणा के ग़ह मंत्री अनिल विज ने लगाया जनता दरबार

|| Ambala || Kartik Bhardwaj || अंबाला में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के जनता दरबार में आज प्रदेशभर से हजारों की संख्या में लोग फरियाद लेकर पहुंचे | भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अनिल विज ही पूरे प्रदेश की फरियाद सुनते हैं। लोग विज को अपनी आखिरी उम्मीद के तौर पर देखते हैं क्योंकि उनकी कहीं और सुनवाई नहीं होती। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की जनसभा आज अंबाला में हुई। जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुष अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। अनिल विज की इस जनता की अदालत में शिकायतों की लंबी कतारें लगी हुई हैं | भीड़ कितनी भी हो लेकिन विज आखिरी शख्स की शिकायतें भी सुनते हैं। यही वजह है कि विज का ये जनता दरबार न सिर्फ प्रदेश बल्कि देश में भी काफी चर्चा में है | यही वजह है कि विज का ये जनता दरबार न सिर्फ प्रदेश बल्कि देश में भी काफी चर्चा में है |एक एएसआई ने उनके साथ मारपीट की, जिस पर विज ने आईजी को कार्रवाई के निर्देश दिए। 

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि जनता दरबार में प्रदेश भर से लोग आते हैं और हरियाणा के लगभग हर जिले से लोग पहुंचते हैं | दूर-दराज के लोग भी आते हैं | दूर-दराज के लोग भी आते हैं | विज ने कहा कि सिरसा के पलवल से लोग आते हैं और सबकी समस्याएं सुनते हैं और उनका समाधान भी करते हैं। शिकायत करने वालों को भी पावती दी जाती है।इन शिकायतों को विज का स्टाफ भी देखता है और हर जॉन का डीएसपी भी जनता की अदालत में आकर बैठता है और जॉन की शिकायत पर डीएसपी भी फालोअप करते हैं ताकि लोगों को न्याय मिल सके |

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि - IPC 498 को लेकर जनता दरबार में कई केस आते हैं | इसके लिए सभी जिलों से 498 केस मांगे गए हैं।इसके लिए सभी जिलों से 498 केस मांगे गए हैं। पूरे जिले में 498 के कितने मुकदमे दर्ज हुए हैं और कितने बाकी हैं क्योंकि हर जनता की अदालत में 498 मुकदमे आते हैं | लड़कियां रोती हैं और रोती हैं कि कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसलिए सभी अधिकारियों को बुलाकर पूछा जाएगा कि इस मामले में कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।इसके बाद 376 के सभी मुकदमों की भी सुनवाई होगी। अनिल विज ने यह भी रिपोर्ट मांगी है कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के कोर्ट में आने वाली शिकायतों पर कितना काम हो रहा है| 

विज ने बताया कि शिकायतों का ब्योरा मांगा गया है। जिसमें सभी जिलों के एसपी ने रिपोर्ट भेजी थी कि 98 फीसदी शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है | लेकिन जब पर्सनल इंटेलीजेंस सिस्टम से जांच की गई तो पता चला कि सिर्फ उसी एसपी ने डीएसपी को चिन्हित किया है, उसका फाइनल सेटलमेंट नहीं हुआ है | लिहाजा अब दोबारा एसपी को पत्र लिखा गया है कि जिनका फाइनल सेटलमेंट हो चुका है, वे रिपोर्ट भेजें। 

 हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि - जनता दरबार मे आने वाली कुछ शिकायतें झूठी भी पाई गई है और अगली बार लिखकर बोर्ड लगाया जाएगा कि अगर किसी की भी शिकायत झूठी पाई गई उस पर कार्रवाई की जाएगी ।हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने MBBS की 5 साल की पढ़ाई में एक साल की आर्युवेदिक की पढ़ाई करने की घोषणा की थी जिस पर IMA ने कहा कि ये मिक्सोथेरपी हो जाएगी । जिस पर विज ने कहा कि इसकी संभावनाओ का पता लगाने के लिए कमेटीई बनाई गई है और उसमें सभी पक्षो से बात करके और केंद्रीय समिति से परमिशन लेंगे ।

अभी ये एक प्रोसेस शुरू किया है । कुछ लोग ये सोचते है कि बाकी सभी पेथिया फेल है लेकिन ऐसा नही हो सकता कि अल्टरनेटिव सिस्टम ऑफ मेडिसिन है उनका भी अपनी अपनी जगह स्थान है । अगर एलोपैथी की दवाई से इलाज होता है और आर्युवेदिक की भी एक गोली  से ठीक हो रहा है तो इसमें क्या हर्ज है विज ने कहा कि कौन कहता है कि एलोपैथी की सारी दवाई बेकार है , बड़े बड़े सर्जन बड़े बड़े डॉक्टर भी आर्युवेदिक दवाई खाते है । विज ने कहा कि सब्जियों में जो मसाले डाले जाते है वो भी आर्युवेदिक ही है ये आर्युवेदिक दवाई ही है जो हर व्यक्ति खाता है ।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर दावा किया जा है कि कश्मीरी पंडित कर्मचारियों के साथ जम्मू कश्मीर प्रशासन का रवैया सही नही है । जिस पर अनिल विज राहुल गांधी को कहा कि "सब कुछ लूटा कर होश में आए तो क्या किया । हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि - तुम्हारा ही तो करा धरा है सारा, जब उनको उखाड़ा जा रहा था तब तुम क्या कर रहे थे और तुमने कश्मीर में ये हालात पैदा क्यों होने दिए । विज ने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद पैदा कांग्रेस के राज में हुआ , ये आतंकवाद आपका ही बच्चा है , आपने ही इसको जन्म दिया ,आपने ही इसको पाला - पोसा बड़ा किया और इस कदर किया कि वो इतने गुस्ताख़ हो गए कि उन्होंने अपनी ही माटी से कश्मीरी ब्राह्मणों को उखाड़ उखाड़ के बाहर फेंक दिया तब तुम्हारी पार्टी ने कुछ नही किया । आज कश्मीर में गए तो तुम्हें कश्मीरी पंडितों का दर्द याद आ गया ।