लोक सभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है

लोक सभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है और 16 मार्च से देश भर में आचार संहिता शुरू हो चुकी है वही अंबाला में भी इसे लेकर पुख्ता इंतजामत किया जा रहे हैं। ज्यादा जानकारी देते हुए उपायुक्त अंबाला ने बताया कि अंबाला लोकसभा सीट के अंतर्गत 3 जिले शामिल है, अंबाला , पंचकुला, यमुनानगर। इन सभी जिलों में लगभग 2077 पोलिंग स्टेशन आते है जिनमे से अंबाला में 927 पोलिंग स्टेशन है।

लोक सभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है और 16 मार्च से देश भर में आचार संहिता शुरू हो चुकी है वही अंबाला में भी इसे लेकर पुख्ता इंतजामत किया जा रहे हैं। ज्यादा जानकारी देते हुए उपायुक्त अंबाला ने बताया कि अंबाला लोकसभा सीट के अंतर्गत 3 जिले शामिल है, अंबाला , पंचकुला, यमुनानगर। इन सभी जिलों में लगभग 2077 पोलिंग स्टेशन आते है जिनमे से अंबाला में 927 पोलिंग स्टेशन है। इन सभी पोलिंग स्टेशन पर  सभी जरूरी इंतजामात किए जा रहे है जैसे की बिजली ,पानी , रैंप आदि। इन जिलों में लगभग 19.5 लाख वोटर्स है जिनमे से 8.5 लाख अंबाला से है। इन 19.5 लाख वोटर्स में से 25828 ऐसे वोटर्स है जिनकी उम्र 80 वर्ष से ज्यादा है। आचार संहिता लागू होने के बाद सभी पोस्टर्स और बैनर्स को उतारने का कार्य भी शुरू हो गया है और अभी तक लगभग 10,000 बैनर्स और पोस्टर उतार दिए gye है। डीसी ने बताया की कोई भी राजनीतिक पार्टी बिना अनुमति के जनसभा का आयोजन नही कर सकती। उन्होंने आम जन से भी अपील की है जिन लोगो के पास असला है उसे वे लोग आस पास के थानों या गन हाउस में जमा करवा दे। वही इंटरस्टेट नाके भी शुरू हो गए और आने जाने वालों की चेकिंग की जा रही है। डीसी ने जानकारी देते हुए बताया की पिछली बार 68% वोटिंग हुई थी और इस बार इस आंकड़े को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है जिसके लिए स्वीप एक्टिविटीज का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए एडीसी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।