अतिक्रमण हटाने गयी निगम टीम से भिड़े सदर बाजार के व्यापारी खूब चले थप्पड़ चट्टू

साइबर सिटी गुरुग्राम के सदर बाजार में उस वक्त हंगामा हो गया जब सदर बाजार में नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने गई। यहां अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ दुकानदारों ने टीम पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने दुकानदारों को पीछे हटाया।वहीं, नगर निगम ने दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान से बाहर रखे गए सामान को जब्त कर लिया। वहीं, नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि होली पर्व तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा। कार्रवाई के दौरान यहां दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई है। अतिक्रमण करने वालों की दुकानों को सील किया जाएगा।

साइबर सिटी गुरुग्राम के सदर बाजार में उस वक्त हंगामा हो गया जब सदर बाजार में नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने गई। यहां अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ दुकानदारों ने टीम पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने दुकानदारों को पीछे हटाया।वहीं, नगर निगम ने दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान से बाहर रखे गए सामान को जब्त कर लिया। वहीं, नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि होली पर्व तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा। कार्रवाई के दौरान यहां दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई है। अतिक्रमण करने वालों की दुकानों को सील किया जाएगा।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, होली से पहले सदर बाजार में अतिक्रमण की लगातार शिकायतें आ रही थी। इस अतिक्रमण को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। मंगलवार को नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ जब सदर बाजार में अतिक्रमण हटाने गई तो कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान का सामान अंदर रख लिया तो कुछ टीम के साथ भिड़ गए। इस दौरान एक दुकानदार द्वारा नगर निगम अधिकारी के साथ ही धक्का मुक्की की गई जिसके बाद कई दुकानदार एकत्र हो गए और निगम की टीम का विरोध करने लगे। इस दौरान पुलिस बल ने विरोध कर  रहे दुकानदारों को पीछे हटाया। निगम अधिकारियों की मानें तो कार्रवाई के दौरान वीडियोग्राफी भी की गई है।
निगम अधिकारियों के मुताबिक, होली पर्व तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी गई है। जल्द ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों की दुकानों को सील किया जाएगा।