रोहतक : लिंग परीक्षण को लेकर रोहतक दिल्ली रोड स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की

लिंग परीक्षण को लेकर रोहतक दिल्ली रोड स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की | स्वास्थ्य विभाग झज्जर की टीम ने गुरुवार को बहादुरगढ़ में रोहतक दिल्ली रोड स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लिंग परीक्षण को लेकर छापा मारा है | टीम ने यह छापेमारी फर्जी मरीज के आधार पर की है | इस दौरान एक महिला भी पकड़ी गई है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम अल्ट्रासाउंड सेंटर की भूमिका की भी जांच कर रही है|

रोहतक :  लिंग परीक्षण को लेकर रोहतक दिल्ली रोड स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की

|Rohtak || Kartik Bhardwaj || लिंग परीक्षण को लेकर रोहतक दिल्ली रोड स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की | स्वास्थ्य विभाग झज्जर की टीम ने गुरुवार को बहादुरगढ़ में रोहतक दिल्ली रोड स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लिंग परीक्षण को लेकर छापा मारा है | टीम ने यह छापेमारी फर्जी मरीज के आधार पर की है | इस दौरान एक महिला भी पकड़ी गई है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम अल्ट्रासाउंड सेंटर की भूमिका की भी जांच कर रही है| 

झज्जर स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी सीएमओडी डॉ. ममता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली कि नज्जर निवासी कृष्णा किसी अन्य के माध्यम से लिंग परीक्षण कराने का कार्य कर रहा है | जिस पर विभाग की टीम ने फंदा बनाया | डिकॉय ने उक्त व्यक्ति से संपर्क किया तो उसने उक्त महिला को लिंग परीक्षण के नाम पर 60 हजार रुपये लाने के लिए घर पर बुलाया | जिसके बाद उसने फंदे के मरीज से कहा कि वह झज्जर चुंगी के पास एक महिला पूजा से मिलेगा और उसके साथ बहादुरगढ़ बस में चलने को कहा। जब वह बस से बहादुरगढ़ पहुंचा तो विभाग की टीम ने भी लगातार उसका पीछा किया और बहादुरगढ़ पहुंच गई।

इसके बाद वह बहादुरगढ़ में झज्जर मोड़ के पास डॉ. कमला दलाल क्लीनिक पहुंची और यहां से अल्ट्रासाउंड कराने के लिए रेफर रिपोर्ट बनवाई। जिसके बाद वह श्रीबालाजी डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंची जहां उन्होंने यूएसजी नॉर्मल (अल्ट्रासाउंड) कराया।इसके बाद यहां से रिपोर्ट लेने के बाद महिला पूजारी ने उक्त डंडे से कहा कि आपके घर में एक लड़की है, जिस पर फकीर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को इशारा किया | इसके बाद टीम के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से फंदा लाने वाली महिला को पकड़ लिया। उसके पास से 60 हजार रुपए मिले हैं।टीम ने करेंसी नोट को दलालों के हवाले कर दिया था |

स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई के दौरान डॉ. संदीप और डॉ. हर्षदीप भी मौजूद रहे। डॉ. ममता ने बताया कि श्रीबालाजी अल्ट्रासाउंड सेंटर को जो अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए 800 रुपये दिए थे वह अपनी तरफ से दिए थे। उन्होंने बताया कि श्री बालाजी अल्ट्रासाउंड एंड डायग्नोस्टिक सेंटर की अँ भूमिका है या नहीं, इसको लेकर जांच की जा रही है। सीडीआर व वाट्सअप की जांच भी टीम कर रही है।