भिवानी पीडि़त निवेशकों को दिखी उम्मीद की किरण बड्स एक्ट-2019 के तहत भिवानी में कार्यालय खुलने को मिला आश्वासन

स्थानीय हुड्डा पार्क में रविवार को पीएसीएल सहित आदर्श कॉपरेटिव सोसायटी, सहारा इंडिया, किमफ्यूचर विजन, नैट कर्मिशियल इस्टेट, विनायक होम रियल इस्टेट, सर्वहित हाऊसिंग इनफैक्चर लिमिटेड, समृद्धि जीवन, जयहिंदिया इसोपी प्राईवेट लिमिटेड, गौपैथी स्वदेशी उद्योग सहित अन्य चीटफंड कंपनियों के पीडि़त निवेशकों की बैठक ठगी पीडि़त जमाकर्ता परिवार (तपजप) के बैनर तले आयोजित हुई।

भिवानी, 28 जनवरी : स्थानीय हुड्डा पार्क में रविवार को पीएसीएल सहित आदर्श कॉपरेटिव सोसायटी, सहारा इंडिया, किमफ्यूचर विजन, नैट कर्मिशियल इस्टेट, विनायक होम रियल इस्टेट, सर्वहित हाऊसिंग इनफैक्चर लिमिटेड, समृद्धि जीवन, जयहिंदिया इसोपी प्राईवेट लिमिटेड, गौपैथी स्वदेशी उद्योग सहित अन्य चीटफंड कंपनियों के पीडि़त निवेशकों की बैठक ठगी पीडि़त जमाकर्ता परिवार (तपजप) के बैनर तले आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता तपजप के जिला अध्यक्ष रामजस ने की व संचालन उपप्रधान रमेश तंवर ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान रामजस ने कहा कि अपनी जमापूंजी वापिस लेने की मांग को लेकर पीएसीएल सहित अन्य चीट फंड कंपनियों के पीडि़त निवेशक पिछले करीबन 8 वर्षो से भटक रहे थे। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड्स एक्ट-2019 के कार्यालय खोले जाने के आदेश के बाद पीडि़त निवेशकों में एक उम्मीद जगी है, जिसको लेकर देश भर के पीडि़त निवेशकों द्वारा 30 जनवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर पर एकत्रित होकर उनका आभार जताएंगे तथा मांग भी करेंगे जल्द से जल्द पीडि़त निवेशकों की जमापूंजी उन्हे वापिस दिलवाई जाए। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान रामजस ने कहा कि केंद्र सरकार के बाद प्रदेश सरकार ने भी बड्स एक्ट-2019 के तहत प्रदेश भर में कार्यालय खोले जाने के आदेश दिए थे, जिसके बाद प्रदेश के 9 जिलों में कार्यालय खुल चुके है, लेकिन भिवानी अब भी इससे अछूता है, जिसको लेकर पीडि़त निवेशक संघर्षरत्त है तथा उनके संघर्ष को देखते हुए एक अधिकारी ने उन्हे अगले सप्ताह तक भिवानी में बड्स एक्ट-2019 के तहत कार्यालय खोले जाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि अपनी जमापूंजी वापिस लेने की मांग को लेकर लंबे समय से भटक रहे पीडि़त निवेशकों के समक्ष अब आर्थिक समस्याएं बढ़ती जा रही है, जिसके चलते उनका पारिवारिक व सामाजिक जीवन समस्याओं से घिरता जा रहा है। ऐसे में वे सरकार से मांग करते है कि जल्द से जल्द उनकी जमापूंजी उन्हे वापिस दिलवाई जाए, ताकि वे चैन से अपना जीवन यापन कर सकें। इस दौरान उन्होंने सभी पीडि़त निवेशकों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में 30 जनवरी को जंतर-मंतर पर पहुंचे।