बजरंग दल के संयोजक मोनू मानेसर पर फायरिंग का वीडियो वायरल

बजरंग दल के संयोजक मोनू मानेसर पर फायरिंग का वीडियो वायरल | वीडियो में एक के बाद एक गोली मारते मोनू मानेसर पकड़े गए | वायरल वीडियो पटौदी इलाके का सोमवार रात का बताया जा रहा है |

बजरंग दल के संयोजक मोनू मानेसर पर फायरिंग का वीडियो वायरल

|| Gurugram || Kartik Bhardwaj || बजरंग दल के संयोजक मोनू मानेसर पर फायरिंग का वीडियो वायरल | वीडियो में एक के बाद एक गोली मारते मोनू मानेसर पकड़े गए | वायरल वीडियो पटौदी इलाके का सोमवार रात का बताया जा रहा है | जिसमें पहले दो समुदायों में अंतरजातीय विवाह विवाद के बाद पत्थरबाजी होती है। घटना में एक युवक के पेट में गोली लगी और आधा दर्जन से अधिक युवक घायल हो गये | शुरुआत में बजरंग दल ने दूसरे समुदाय (मुस्लिम) के सैकड़ों लोगों पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाया और शिकायत दर्ज की। लेकिन 21 साल के मोइन नाम के युवक को गोली कैसे और किसने मारी, इसका खुलासा नहीं हो सका है। और अब शूटिंग के इस वायरल वीडियो के बाद 21 वर्षीय मोईन नाम के युवक को बजरंग दल के लोगों ने गोली मारने की आशंका जताई है | वहीं प्रारंभिक जांच में पुलिस ने दोनों समुदायों के 4 लोगों को पत्थर मार कर गिरफ्तार किया है | क्योंकि इस मामले में बजरंग दल के संयोजक मोनू मानेसर व अन्य पर आरोप लगाया गया है | 

बजरंग दल के जिला समन्वयक मोनू मानेसर का अवैध हथियार से गोली मारने का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, 6 फरवरी की रात पटौदी के बाबर शाह मोहल्ले में जाति विवाह को लेकर दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद पथराव और गोली चलने का मामला सामने आया था.वह आया था | जिसमें 21 वर्षीय युवक था. पेट में गोली लगने के बाद मोइन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था | गोली किसने मारी इस घटना की जांच अभी जारी है। बर्खास्तगी का वीडियो वायरल हो गया | जिसमें मोनू एक के बाद एक कई शॉट मारते कैमरे में कैद हो गया | और ये वीडियो पटौदी के बाबर शाह मोहल्ले का बताया जा रहा है | जब बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता पत्थरबाजी कर बाबर शाह मोहल्ले में पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी | 

बजरंग दल के जिला समन्वयक मोनू मानेसर को अवैध हथियार से गोली मारने का वीडियो वायरल हो रहा है | दरअसल, 6 फरवरी की रात पटौदी के बाबर शाह कस्बे में जाति विवाह को लेकर दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद पत्थरबाजी और गोली मारने का मामला सामने आया था, जिसमें 21 वर्षीय एक युवती भी शामिल थी युवा। पेट में गोली लगने के बाद मोइन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था | गोली किसने चलाई इसकी जांच अभी बाकी है। बर्खास्तगी का वीडियो वायरल हुआ | जिसमें मोनू कैमरे में एक के बाद एक कई शॉट मारते हुए पकड़ा गया | ये वीडियो पटौदी के बाबर शाह मुहल्ले का बताया जा रहा है |जब बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता बाबर शाह मोहल्ला पहुंचे तो पथराव कर फायरिंग शुरू कर दी | 

यही वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा और इस वीडियो के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने बजरंग दल के जिला समन्वयक मोनू मानेसर का नाम आरोपियों की सूची में शामिल कर मामले की जांच शुरू की | दरअसल, 31 जनवरी को बाबर शाह गांव निवासी ने शिकायत दर्ज कराई थी, क्योंकि उसकी बेटी घर से दूर थी | पुलिस ने अभी लापता लड़की की जांच शुरू ही की थी कि 3 फरवरी को लड़की ने अपने प्रेमी से शादी कर ली | इसी विवाद को लेकर राकेश और लड़की के परिजनों के बीच विवाद गहराता जा रहा था |