नगर निगम के लिए भाजपा कार्यालय पहुंचे 170 आवेदन

ऑपरेशन नगर निगम के लिए लगने लगे आवेदन गुरुग्राम नगर निगम के लिए भाजपा कार्यालय पहुंचे 170 आवेदन नगर निगम चुनाव के लिए मेयर व पार्षद प्रत्याशियों को मिले |

नगर निगम के लिए भाजपा कार्यालय पहुंचे 170 आवेदन

|| Gurugram || Kartik Bhardwaj || ऑपरेशन नगर निगम के लिए लगने लगे आवेदन गुरुग्राम नगर निगम के लिए भाजपा कार्यालय पहुंचे 170 आवेदन नगर निगम चुनाव के लिए मेयर व पार्षद प्रत्याशियों को मिले आवेदन स्थानीय शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता का बयान चुनाव के 365 दिन बाद भी भाजपा कैडर आधारित पार्टी बनी हुई है | 

वह जो चाहे मैदान में लेने को तैयार हैं साइबर सिटी में नगर निगम चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है, एक ओर जहां जिला प्रशासन वार्ड बंद करने के काम को अंतिम रूप देने में लगा है, वहीं दूसरी ओर भाजपा नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशियों के आवेदन लेने में जुट गई है | इसी मामले में स्थानीय नगरीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के मुताबिक हमने नगर निगम चुनाव के लिए गुरुकमल कार्यालय में कार्यशाला आयोजित की थी, जिसमें वार्ड और मेयर चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन मांगे गए थे. ले जाया गया | डॉ. कमल गुप्ता (स्थानीय नगरीय निकाय मंत्री, गुरुग्राम)

दरअसल स्थानीय निकाय और शहरी मंत्री को नगर निगम गुरुग्राम की जिम्मेदारी सौंपी गई है |  इसलिए कमल गुप्ता दो दिन गुरुग्राम में रुके रहे ताकि ऐसे उम्मीदवारों का बायोडाटा लिया जा सके जो नगर निगम का चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. बीजेपी के टिकट पर चुनाव | डॉ. कमल गुप्ता के मुताबिक गुरुग्राम नगर निगम से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक 170 लोगों के आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें वार्ड पार्षद के साथ-साथ मेयर पद के उम्मीदवार भी शामिल हैं |