भिवानी : ग्राम स्वराज किसान मोर्चा प्रदर्शन सीएम के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

ग्राम स्वराज किसान मोर्चा द्वारा गांवों व नगर को वित्तीय और बजट का अधिकार देने तथा बर्बाद फ़सलों के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों द्वारा स्थानीय हुड्डा पार्क से शहर में प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे |

भिवानी : ग्राम स्वराज किसान मोर्चा प्रदर्शन सीएम के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

|| Bhiwani, Haryana || Aditya Kumar || ग्राम स्वराज किसान मोर्चा द्वारा गांवों व नगर को वित्तीय और बजट का अधिकार देने तथा बर्बाद फ़सलों के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों द्वारा स्थानीय हुड्डा पार्क से शहर में प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे व मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन पत्र सौंपा।इस मौके पर उनका कहना था कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो किसानों की मीटिंग करके आगामी आंदोलन की रुपरेखा तैयार की जाएगी।

कैप्टन होशियार सिंह अध्यक्ष ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे संयोजक व अध्यक्ष ने बताया कि मांगों को लेकर शहर में प्रदर्शन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि बर्बाद फ़सलों का मुआवजा दिया जाए व इसके साथ साथ नगर व ग्राम स्वराज लाया जाए इस तरह की उनकी मांगें है।उन्होंने कहा कि आज आर्थिक और राजनीतिक रूप से गांव व नगर गुलाम हो चुके हैं क्योंकि आजादी से पहले ग्राम स्वावलंबी थे, अन्न मुद्रा थी और वस्तु के बदले वस्तु दी जाती थी। उन्होंने कहा कि टिकाऊ खेती के साथ साथ सामुहिक उद्योग थे।उन्होंने कहा कि गौ अर्थशास्त्र को छोड़कर सरकार ने पूंजीवादी व्यवस्था को अपनाया है।

जोगेंद्र तालू जिला संयोजक ग्राम स्वराज किसान मोर्चा भिवानी ने कहा लोकलाइजेशन से ग्लोबलाइजेशन की तरफ बढ़कर भारत को मजबूत लोकतांत्रिक देश बनाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि केवल केंद्र और राज्य सरकार ही वित्तीय पॉवर लेकर बैठी है ये पॉवर ग्राम और नगर को दी जाए ताकि इनको आत्मनिर्भर बनाया जा सकें।