ई टेंडरिंग के विरोध में सरपंचों ने बीडीपीओ कार्यालय पर ताला जड़ कर रोष जताया

दादरी जिले के सरपंचों ने ई-टेंडरिंग, राइट टू रिकॉल और ठेका प्रथा को लेकर बीडीपीओ कार्यालय पर ताला लगाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की|

ई टेंडरिंग के विरोध में सरपंचों ने बीडीपीओ कार्यालय पर ताला जड़ कर रोष जताया

|| Charkhi dadri || Kartik Bhardwaj || ई-टेंडरिंग के विरोध में सरपंचों ने बीडीपीओ कार्यालय को ताला जड़ रोष जताया | ई-टेंड़रिंग प्रणाली के राइट-टू-रिकाल व ठेका प्रथा का किया विरोध | बीडीपीओ कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया | चरखी दादरी ई-टेंडरिंग, राइट-टू-रिकाल व ठेका प्रथा को लेकर दादरी जिला के के सरपंचों ने बीडीपीओ कार्यालय को ताला लगाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने सरकार से अपने फैसले को वापिस लेने की मांग करते हुए रोष जताया। साथ ही दादरी में सरपंचों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू करते हुए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है। 

कि सरपंच ई-टेंडरिंग और राइट टू कॉल को लेकर सरकार से नाराज हैं।इसी कड़ी में दादरी जिले के सभी प्रखंडों में सरपंचों ने रोष सभा करते हुए बीडीपीओ कार्यालय पर ताला जड़ दिया और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया | सरपंचों ने सरकार के फैसले का विरोध करते हुए तत्काल प्रभाव से नियम बदलने की बात कही।

सरपंच संघ के प्रधान सुनील रासीवास ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कहा कि नई पंचायतों के साथ सरकार द्वारा भेदभाव किया जा रहा है| ई-टेंडरिंग और राइट टू कॉल के कारण गांव के विकास कार्यों में काफी दिक्कतें आएंगी।सरपंचों ने ई-टेंडरिंग व राइट टू कॉल को वापस लेने की मांग की है। अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वे पक्ष से संघर्ष करेंगे।बीडीपीओ कार्यालय पर ताला जड़ कर विरोध जताते सरपंचों की भीड़ |