आवारा पशुओं से परेशान अंबाला के किसानों का अलग ही प्रदर्शन देखने को मिला

शहर में इन दिनों आवारा जानवर मचा रहे हैं आतंक शहरी ही नहीं ग्रामीण भी इनसे बहुत परेशान है | इस समस्या से निजात पाने के लिए आज भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के आह्वान पर अंबाला जिले के तमाम किसान आवारा पशुओं को अपनी ट्रॉलियों में भरकर अनाज मंडी पहुंचे | किसानों का कहना है कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तब तक इन किसानों को उपायुक्त कार्यालय में रखकर उनकी सुध ली जाएगी।वहीं सरकार ने बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है |

आवारा पशुओं से परेशान अंबाला के किसानों का अलग ही प्रदर्शन देखने को मिला

|| Ambala || Kartik Bhardwaj || शहर में इन दिनों आवारा जानवर मचा रहे हैं आतंक शहरी ही नहीं ग्रामीण भी इनसे बहुत परेशान है | इस समस्या से निजात पाने के लिए आज भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के आह्वान पर अंबाला जिले के तमाम किसान आवारा पशुओं को अपनी ट्रॉलियों में भरकर अनाज मंडी पहुंचे | किसानों का कहना है कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तब तक इन किसानों को उपायुक्त कार्यालय में रखकर उनकी सुध ली जाएगी।वहीं सरकार ने बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है| किसानों से बात करने पहुंचे ड्यूटी मजिस्ट्रेट से हुई बैठक भी असफल रही | 

आवारा पशुओं से परेशान अंबाला के किसानों का आज अलग ही प्रदर्शन देखने को मिला | आवारा पशुओं से परेशान सैकड़ों किसान आज अपनी ट्रालियों में पशुओं से भरकर अंबाला शहर की अनाज मंडी में उमड़ पड़े!किसानों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी समस्या का समाधान नहीं करेगी तब तक वे यहां से नहीं उठेंगे।मीडिया से बात करते हुए किसान विजेंद्र सिंह का कहना है कि ये आवारा जानवर हमारी फसल ही नहीं नस्लें भी बर्बाद कर रहे हैं!जबकि भारतीय जनता पार्टी इसे गौ माता कहती है तो इनको चारा क्यों नहीं उपलब्ध कराती !ये जानवर न केवल उनके खेतों को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि सड़क पर घूमने के कारण कई बार गांव और शहर में वाहनों से टकराकर लोगों की जान भी जा चुकी है | उन्होंने अंबाला के उपायुक्त से गुहार लगाई कि या तो वह अनाज मंडी में आकर इस समस्या का स्थायी समाधान करें, नहीं तो यहीं बैठे रहेंगे | 

वही किसान नेता विजय सिंह का कहना है कि अब ना तो सरकार को ज्ञापन देंगे और ना ही सरकार से कोई गुहार लगाएंगे! उनका कहना है कि वह पिछले कई सालों से कई मुद्दों को लेकर सरकार से गुहार लगाते हैं और प्रदर्शन भी करते आए हैं लेकिन सरकार उनकी नहीं सुन रही | जय सिंह का कहना है कि वह आज आवारा पशुओं को लेकर यहां इकट्ठे हुए हैं और अब अभी कब तक यहां से नहीं उठेंगे जब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो जाता! जय सिंह का कहना है या तो उपायुक्त महोदय यहां आकर उनकी समस्या का स्थाई हल करें नहीं तो गोविंद जानवरों को देखकर उनके दफ्तर जाएंगे और वहां इनको बांधकर आएंगे | 

उन्हें किसानों से बात करनी है और इस समस्या के समाधान के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसानों ने उनसे बात नहीं की, उन्होंने साफ कहा है कि वह अंबाला के उपायुक्त से ही बात करेंगे और यदि अगर वह यहां नहीं आती हैं तो उपायुक्त पशुओं को लेकर कार्यालय पहुंचेंगे।