कैथल में जेबीटी अध्यापकों पर पुलिस ने किया बल का प्रयोग...

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कमर पाल गुर्जर आज कैथल के महर्षि बाल्मीकि यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे वहां उनका स्वागत किया गया परंतु हाल ही में निष्कासित किए गए पीटीआई टीचर शिक्षा मंत्री का घेराव करने के लिए कॉलेज में पहले ही पहुंच गए थे |

कैथल में जेबीटी अध्यापकों पर पुलिस ने किया बल का प्रयोग...

कैथल (विपिन भरद्वाज) || शिक्षा मंत्री कार्यक्रम के उपरांत जब बाहर निकलने लगे पहले तो टीचरों के एक दल ने शिक्षा मंत्री से बात की परंतु शिक्षा मंत्री के पास उनकी बात का कोई उचित जवाब नहीं था ना ही उन्होंने कोई आश्वासन दिया इससे नाराज पीटीआई टीचरों द्वारा शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की गाड़ी का घेराव किया गया और गुस्साए पीटीआई टीचरों ने गाड़ी को रोक लिया शिक्षा मंत्री अपनी गाड़ी भगाकर कॉलेज से ले गए कई अध्यापक गाड़ी के आगे अड़ गए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया तब उनको वहां से खदेड़ा गया जिससे कुछ टीचरों को चोटे लगी और महिला टीचर बेहोश हो गई जिन्हें इलाज के लिए ले जाया गया |  इस प्रकरण से पूर्व शिक्षा मंत्री से जब पत्रकारों ने बात की थी तो उन्होंने कांग्रेस को अपने निशाने पर रखा और पत्रकारों से बात करते हो कहां की कांग्रेस व रणदीप सुरजेवाला पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके पास करने के लिए कुछ नहीं है यह सिर्फ अपना प्रश्न उत्तर करते हैं और बिना मतलब की बातें करते हैं कभी सरसों की बात करते हैं जब सरसों आसानी से दिख जाती है फिर गेहूं की बात पर आ जाते हैं कि अब देखते हैं क्यों कैसे बिकेगी वह भी बिक जाती है यह ऐसे मुद्दे पर आते हैं जिसका कोई औचित्य नहीं होता |उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से हमारे सरकार बहुत अच्छी है हमारी सरकार में किसी भी तरह की कोई ब्लैक नहीं हुई जबकि कांग्रेस के समय में तो हर चीज ब्लैक में बिकती थी लोगों को लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर इंतजार करना पड़ता था लेकिन भाजपा आते ही ब्लैक नाम का शब्द ही खत्म हो गया और लोगों को लाइनों में भी नहीं खड़ा होना पड़ा | पीटीआई टीचरों पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि पीटीआई टीचर न्यायालय के आदेश पर हटाए गए हैं