तीन कृषि कानूनों के समर्थन में निकाली किसानों की ट्रैक्टर यात्रा...

भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई ने सरकार द्वारा बनाए तीन कृषि कानूनों के समर्थन में निकाली किसानों की ट्रैक्टर यात्रा |

तीन कृषि कानूनों के समर्थन में निकाली किसानों की ट्रैक्टर यात्रा...

कैथल (विपिन शर्मा) || कैथल की जिमखाना क्लब से भारतीय जनता पार्टी की किसान ट्रैक्टर यात्रा निकाली गई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राज्य मंत्री कमलेश टांडा ने शिरकत की और इसके अलावा सांसद नायब सैनी कैथल के विधायक लीलाराम और भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ने शिरकत की |

यह यात्रा जिमखाना क्लब से शुरू होकर कैथल के लघु सचिवालय तक पहुंचे इस यात्रा में लगभग 170 ट्रैक्टर शामिल हुए पत्रकारों से बात करते हुए राज्य मंत्री कमलेश ढांडा  ने कहा कि सरकार द्वारा पारित 3 कृषि कानून से किसान बहुत खुश हैं और धन्यवाद के रूप में यह यात्रा निकालकर उपायुक्त के माध्यम से सरकार को बताएंगे कि किसान इससे काफी खुश है। सरकार ने भी हमें आदेश दिए कि हम समय-समय पर मंडियों में जाएं और जाँच करे।  सभी मंडियों में एमएसपी पर खरीद हो रही है किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जा रही है | इस यात्रा के दौरान सांसद नायब सैनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि तीनों कानून किसानों के फायदे के लिए और आज से सभी किसान खुश है और ट्रैक्टर यात्रा निकालकर यह संदेश दे रहे हैं यह कानून किसानों के हित में जो लोग विरोध कर रहे हैं वह किसान नहीं है केवल कुछ कांग्रेसी इसका विरोध कर रहे हैं | पत्रकारों ने पूछा कि इनेलो सुप्रीमो ने भारतीय जनता पार्टी को ठगों का गिरोह बताया है इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है इस पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि इस पर क्या करूं वह बेचारा तो पहले ही जेल में पड़ा है |

भारतीय जनता पार्टी की इस ट्रैक्टर की यात्रा के बाद हमने मंडी का दौरा किया और हकीकत जाना चाहिए हमने किसानों से बात की कि भाजपा के नेता यात्रा निकालकर कह रहे हैं कि यह किसानों की यात्रा है और किसान सरकार का जो तीन कृषि कानून जो सरकार ने पारित किए हैं वह किसानों के हित में इसमें किसानों का एमएसपी सुरक्षित है और आज मंडियों में एमएसपी पर खरीद हो रही है मंडियों में किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है | इस पर किसानों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसानों के पास इतना समय नहीं है कि वह यात्रा में शामिल हो चाहे वह किसी भी पार्टी की हो मंडी में एमएसपी पर कोई खरीद नहीं हो रही है किसान काफी परेशान है उसको लागत मूल्य नहीं मिल रहा है कभी गेट पास के लिए चक्कर लगाए जाते हैं कभीकिसी और कारण  बताकर चक्कर लगवाए जा रहे हैं किसानों को इन कानून से कोई लेना देना नहीं है किसान परेशान था और परेशान है पूर्व की सरकारों में किसानों को धान के अच्छे दाम मिल रहे थे इस सरकार में धान के दाम पीट रहे हैं और किसान मर रहा |