सोहना में छात्रों का अनशन जारी, विधायक पर लगा वादाखिलाफी का आरोप...

विधायक ने वादा करके गांव के लोगों को शिक्षा मंत्री से नहीं मिलवाया ग्रामीणों का कहना है कि इस भयंकर गर्मी में बच्चे सड़क के किनारे बैठे हुए हैं लेकिन सरकार अपनी आंखें मूंदे हुई बैठी हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनका स्कूल अपग्रेड नहीं होगा

सोहना में छात्रों का अनशन जारी, विधायक पर लगा वादाखिलाफी का आरोप...

Sohna, Haryana (Sanjay Raghav) || गांव दमदमा में स्कूली विवाद को लेकर 11 दिन भी छात्र छात्राओं का अनशन जारी रहा इस मौके पर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक पर भी वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक ने वादा करके गांव के लोगों को शिक्षा मंत्री से नहीं मिलवाया ग्रामीणों का कहना है कि इस भयंकर गर्मी में बच्चे सड़क के किनारे बैठे हुए हैं लेकिन सरकार अपनी आंखें मूंदे हुई बैठी हुई है।

उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनका स्कूल अपग्रेड नहीं होगा छात्र किसी भी सूरत में अनशन को नहीं छोड़ेंगे। गौरतलब है कि पिछले सोमवार को गांव अभयपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अज्ञात युवकों ने स्कूल में घुसकर क्लास रूम में बैठे छात्र छात्राओं के साथ मारपीट की थी। उस दिन से गांव दमदमा के छात्र छात्रा सड़क के किनारे बैठ कर अनशन कर रहे हैं ।वही उनकी मांग है कि उनके स्कूल को अपग्रेड किया जाए ताकि वह अपनी शिक्षा ग्रहण कर सकें I

 छात्रों के चल रहे अनशन को लेकर मौके पर हलका विधायक पहुंचे उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही गांव के 21 सदस्य कमेटी को शिक्षा मंत्री से मिलवा कर इस मामले को हल करवा देंगे। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक वादा करने के बाद बात को टालते रहे लेकिन कमेटी को शिक्षा मंत्री से नहीं मिलवाया इससे साफ तौर पर लगता है कि हलका विधायक व सांसद इस मामले में लोगों को गुमराह कर रहे हैं ।ग्रामीणों ने सीधे तौर पर चेतावनी दी है कि  जब तक उनका स्कूल अपग्रेड नहीं होगा किसी भी सूरत में अनशन समाप्त नहीं होगा पूर्व