गुरुग्राम में ब्लड प्लाज्मा देगा कोरोना को मात...

गुरूग्राम में कोरोना को मात देने के लिए जिला प्रशासन और गैर सरकारी संस्था धरातल पर काम कर रही है...इसी कड़ी में गुरूग्राम में प्लाजमा डोनेट करने वालों की संख्या भी सैंकड़ा पार कर चुकी है |

गुरुग्राम में ब्लड प्लाज्मा देगा कोरोना को मात...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || गुरूग्राम में कोरोना को मात देने के लिए जिला प्रशासन और गैर सरकारी संस्था धरातल पर काम कर रही है | इसी कड़ी में गुरूग्राम में प्लाजमा डोनेट करने वालों की संख्या भी सैंकड़ा पार कर चुकी है | वही जिला उपायुक्त ने कोरोना को हराने वाले लोगों से अपील की है कि वो प्लाजमा डोनेट करे | गुरूग्राम में कोरोना को हराने के लिए जिला प्रशासन और कैनवीन संस्था के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में ब्लड प्लाजमा डोनेट करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया | साथ ऐसे लोगों से अपील की है कि जो कोरोना से पीडित थे और अब वो ठीक है ऐसे लोग दूसरे कोरोना के मरीजों के लिए जीवनदान दे सकते है | यदि वो प्लाजमा डोनेट करे तो गुरूग्राम में दो प्लाजमा सेंटर है | साथ अभी तक 100 से ज्यादा प्लाजमा डोनेट कर चुके है हालांकि ऐसे लोगों की संख्या 500 से अधिक है लेकिन 100 लोगों के ही प्लाजमा को लैब से पास किया गया और इस 100 प्लाजमा किट से सैंकड़ों को लोगों जीवनदान भी मिला है |

गुरूग्राम में आयोजित इस कार्यक्रम में ऐसे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित भी किया गया | जो कोरोना से जिंदगी की जंग जीतकर आए और अपने प्लाजमा का दान करके दूसरे लोगों की जिंदगी बचाई है वही जिला उपायुक्त अमित खत्री ने कहा कि इस तरह से जो काम किया जा रहा है वो काफी काबिल-ए तारीफ है | साथ दूसरे लोगों को भी इस मुहिम में सामने आना चाहिए | जिला प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है | क्यूकि अभी केवल जागरूकता और सतर्कता ही कोरोना से बचाव का रास्ता है लेकिन इस बीच लोगों जागरूक करने में कई बड़ी चुनौती है | इसके बावजूद जिला प्रशासन और गैर सरकारी संख्याएं इस मुहिम में काम कर रही है और इस मुकाम को मंजिल तक पहुंचाएंगे |

गुरूग्राम में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए लोगों से कैनवीन संस्था की तरफ से भी ये अपील की है कि लोगों को अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी | जिस तरह से मामलों में इजाफा हुआ उसका मुख्य कारण ये है कि लोगों बेपरवाह हो रहे है | उन्हें इस गंभीरता को समझना होगा | वही जिला प्रशासन की तरफ से भी ये साफ किया गया है कि कोरोना की दवा जबतक नहीं आती है तब तक लोगों को मास्क लगाकर ही बहार निकले और एतियात बरतें |