जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजय गुलिया ने फिर साधा बादली कांग्रेस विधायक पर निशाना...

बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स की योग्यता का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। लगातार तमाम पार्टियों के लोग उनकी योग्यता व उनकी डॉक्टर की उपाधि पर सवाल खड़े कर रहे है। जेजेपी, बीजेपी, इनेलो व आम आदमी पार्टी के लोग तो सवाल खड़े कर ही रहे है..अब तो आम लोगो मे भी ये चर्चा सीर चढ़कर बोल रही है।

जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजय गुलिया ने फिर साधा बादली कांग्रेस विधायक पर निशाना...

झज्जर (संजीत खन्ना) || बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स की योग्यता का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। लगातार तमाम पार्टियों के लोग उनकी योग्यता व उनकी डॉक्टर की उपाधि पर सवाल खड़े कर रहे है। जेजेपी, बीजेपी, इनेलो व आम आदमी पार्टी के लोग तो सवाल खड़े कर ही रहे है..अब तो आम लोगो मे भी ये चर्चा सीर चढ़कर बोल रही है। इनेलो प्रवक्ता नरेश शर्मा ने दो दिन पहले इस मामले में कोर्ट में ले जाने की धमकी दी थी | अब एक बार फिर जेजेपी प्रवक्ता अजय गुलिया ने गम्भीर आरोप लगाए है।

जेजेपी प्रवक्ता अजय गुलिया ने साफ कहा कि विधायक कुलदीप वत्स ने चुनाव आयोग में अपनी योग्यता 10+2 बताई है जबकि वो दशवी पास है | इतना ही नही एक ही सन में 2 परीक्षाएं  कैसे पास कर ली | 1992 के सन में ही दसवीं व बारहवीं कक्षा पास कर ली | उन्होंने का की विधायक अपने आगे डॉक्टर लगाते है | दसवीं पास इंसान कैसे अपने नाम के आगे डॉक्टर लगा सकता है | चुनाव आयोग में शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज़ जमा कराने का मामला शांत नही हुआ था | अब बादली विधायक कुलदीप वत्स के फेसबुक पेज पर ही योग्यता गलत दर्शाई है है। विधायक ने अपनी प्रोफाइल में 10th की परीक्षा तो हरयाणा बोर्ड से दिखाई गई है | बाकी की योग्यता रोहतक विश्वविद्यालय से पास करने की बात लिखी गई | ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर कैसे दसवीं पास इंसान विश्वविद्यालय से कौनसी परीक्षा पास की | खेर ये मामला लगातार चर्चा का विषय बना हुआ | लेकिन देखना होगा ये मामला अब क्या तूल लेता है | क्योंकि लगातार ये मामला चर्चा में बना हुआ है |