धान की पराली जलाने वाला बायोडी कंपोजर बनकर हुआ तैयार...

सर्दियों में दिल्ली में नहीं होगा प्रदूषण, पूषा पीसी अनुसंधान संस्था ने बनाया बायोडी कंपोजर, जिससे पराली को बनाया जाएगा खाद । दिल्ली सरकार तैयारियों में जुटी |

धान की पराली जलाने वाला बायोडी कंपोजर बनकर हुआ तैयार...

दिल्ली (ओपी शुक्ला) || दिल्ली के नजफगढ़ खरखड़ी गांव इलाके के उद्यान में मंगलवार को होने वाले सीएम के प्रोग्राम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्वयं दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय मौके पर पहुंचे और प्रोग्राम के ऑर्गेनाइजर व अधिकारियों से बातचीत की, वही उनके साथ इलाके से आम आदमी पार्टी विधायक गुलाब सिंह भी मौजूद रहे । जहा मंगलवार को प्रदूषण को लेकर सीएम द्वारा बायोडी कंपोजर  का उद्घाटन किया जाएगा । जहां इस कंपोजर को पराली पर डालने से पराली स्वयं जलकर खाद बन जाएगी। वही उद्घाटन के बाद इस बायोडी कंपोजर को दिल्ली के किसानों तक पहुंचाया जाएगा।

राजधानी दिल्ली में सर्दिया आते ही दिल्ली वासियों के लिए प्रदूषण एक बड़ी समस्या बनकर सामने खड़ी हो जाती है । जहां दिल्ली का जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाता है । जहां एक तरफ घने कोहरे और दूसरी तरफ प्रदूषण से  लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ती है। ऐसे में इस प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाने के लिए दिल्ली सरकार ने पहले से ही कमर कस ली है। जहां दिल्ली के पूसा पीसी अनुसंधान संस्थान द्वारा एक ऐसे बायोडी कंपोजर को तैयार किया गया है।जहा यह बायोडी कंपोजर दिल्ली के आसपास के गांव में रहने वाले किसानों द्वारा उनके खेतों में पैदा किए गए  गेहूं  की कटाई के बाद  बची हुई  पराली को जलाने के बजाए । उसे खाद में परिवर्तित कर देगा।  इस बायोडी कंपोजर को पराली पर डाला जाएगा । जिससे पराली स्वयं जलकर खाद बन जाएगी । जिससे दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को कम किया जा सकेगा  । जिसके लिए मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बायोडी कंपोजर का उद्घाटन करने के लिए दिल्ली के नजफगढ़ खड़खड़ी गांव इलाके में स्थित उद्यान में पहुंचेंगे । जिसके बाद इस बायोडी कंपोजर को गांव के किसानों तक पहुंचाया जाएगा।  जहा इसी प्रोग्राम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्वयं दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय खड़खड़ी गांव के इस उद्यान में पहुंचे और कई घंटों तक इस प्रोग्राम के ऑर्गेनाइजर व अधिकारियों के साथ बातचीत की |