वीरांगनाओं का सम्मान समारोह,साथ निभाने का दिया आश्वासन

बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के महावारी मीटिंग मेजर राणा प्रताप सिंह के अध्यक्षता में विद्या भवन सभागार में संपन्न हुआ जिस के मुख्य अतिथि डीडीसी श्री हरिनारायण पासवान जी थे जिसके साथ जिला सैनिक कल्याण अवसर श्री रवि प्रकाश व डीसीएलआर साहब आदि अतिथि थे |

वीरांगनाओं का सम्मान समारोह,साथ निभाने का दिया आश्वासन

Bhojpur,Bihar (Akhtar Shafi) : बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के महावारी मीटिंग मेजर राणा प्रताप सिंह के अध्यक्षता में विद्या भवन सभागार में संपन्न हुआ जिस के मुख्य अतिथि डीडीसी श्री हरिनारायण पासवान जी थे जिसके साथ जिला सैनिक कल्याण अवसर श्री रवि प्रकाश व डीसीएलआर साहब आदि अतिथि थे| साथ ही एमजे स्कूल सोनबरसा के डायरेक्टर श्री नंदकिशोर सिंह वीरांगनाओं को सम्मान करने के लिए मौजूद थे | सबसे पहले 2 मिनट का मौन धारण कर सभा का समापन किया गया उसके बाद पूर्व सैनिकों द्वारा डीडीसी साहब को जिला सैनिक कल्याण अफसर को और डीसीएलआर साहब को बुके माला और शाल देकर सम्मानित किया गया साथ ही सोनबरसा स्कूल के डायरेक्टर नंदकुमार जी को भी पूर्व सैनिकों द्वारा सम्मान माला और शाल देकर सम्मानित किया गया उसके पश्चात श्री नंदकिशोर सिंह द्वारा  डीडीसी जिला सैनिक कल्याण अफसर डीसीएलआर साहब मेजर राणा प्रताप सिंह अध्यक्ष और जगनारायण सिंह को बुके और शॉल देकर सम्मान किया

उसके बाद सभी बक्तावो ने अपना अपना विचार रखा, जिला सैनिक कल्याण अफसर ने बताया कि किसी भी पूर्व सैनिकों या बिरंगानाओं को कोई कष्ट होता है तो सीधे हमारे पास आने की कृपा प्रदान करें हम बिल्कुल ही उचित समय निष्पादन कर देंगे , डीसीएलआर साहब ने बताया कि किसी भी फौजी को जमीन मामलों में कोई भी कोई प्रॉब्लम होता है तो सीधे मेरे पास आकर अपना कष्ट बता सकता है मैं पूर्ण रुप से उसको पूरा करने की कोशिश करूंगा डीडीसी साहब ने अपने भाषण में बताया कि पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं के दरबार में आने पर मुझे बहुत ही खुशी होती है कभी भी कोई भी समस्या हो तो हम दूर करने की कोशिश करेंगे | 

डीडीसी साहब ने सभी सैनिकों के बारे में चंद पंक्तियां गा कर सुनाएं और एक भजन गाकर सबको खुश कर दिया , सभी ने डीडीसी साहब को तालियों से स्वागत किया और भूरी भूरी प्रशंसा किया उसके बाद डीडीडी साहब जिला सैनिक कल्याण और ईसीएनआर साहब द्वारा 20 वीरांगनाओं को सम्मान किया गया जो कि नंद किशोर सिंह डायरेक्टर एम जे स्कूल सोनबरसा द्वारा प्रदान किया हुआ था अंत में राष्ट्रगान करने के बाद सभा की समाप्ति कर दिया गया इसके संचालन करने वाले वीरेंद्र सिंह थे इस सैनिक में भाग लेने वाले यज्ञ नारायण सिंह राम अयोध्या सिंह कन्हैया सिंह घनश्याम सिंह रामदयाल सिंह मीना देवी रितु देवी आदि मौजूद थे