सतगामा खाप के दो गांवों में चौधर को लेकर पंचायत में खत्म हुई वर्षों पुरानी लड़ाई

चरखी दादरी। सतगामा खाप की प्रधानी को लेकर करीब 50 वर्ष पुरानी लड़ाई को खाप की पंचायत ने खत्म करवाते हुए एकता व आपसी भाईचारे का संदेश दिया है। दोनों गांवा के बीच कई बार झगड़े भी हुए और थाना-तहसील में भी कई मामले पहुंचे। गांव भागवी में हुई पंचायत में दोनों गांवों के प्रबुद्धजनों ने एक-दूसरे का मालाएं पहनाकर भाईचारे व सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया और शपथ लेते हुए दोनों गांवों के ग्रामीण समाज को नई दिशा देने का काम करेंगे।

चरखी दादरी। सतगामा खाप की प्रधानी को लेकर करीब 50 वर्ष पुरानी लड़ाई को खाप की पंचायत ने खत्म करवाते हुए एकता व आपसी भाईचारे का संदेश दिया है। दोनों गांवा के बीच कई बार झगड़े भी हुए और थाना-तहसील में भी कई मामले पहुंचे। गांव भागवी में हुई पंचायत में दोनों गांवों के प्रबुद्धजनों ने एक-दूसरे का मालाएं पहनाकर भाईचारे व सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया और शपथ लेते हुए दोनों गांवों के ग्रामीण समाज को नई दिशा देने का काम करेंगे।

बता दें कि करीब 50 वर्ष पहले सतगामा खाप की प्रधानी को लेकर गांव इमलोटा व भागवी के बीच झगड़ा हुआ था। झगड़ा इतना बढ़ गया था कि दोनों गांवों के बीच कई बार मारपीट सहित कई मामले पुलिस थानों तक पहुंच गए। यह लड़ाई स्कूल-कालेजों से लेकर खेतों तक आ गई थी। जिसके चलते दोनों गांवों में काफी तनाव की स्थिति बनी हुई थी। मामले को सुलझाने के लिए कई बार पंचायतें हुई लेकिन कभी कोई सकारात्मक निर्णय नहीं निकला।

गांव भागवी के खेल स्टेडियम में दोनों गांवों के प्रबुद्धजनों ने एकता का परिचय देते हुए पुराने गिले-शिकवे भूलते हुए एक-दूसरे काे मालाएं पहनाकर स्वागत किया। पंचायत की अगुवाई करने वाले अधिवक्ता संजीव तक्षक ने बताया कि दोनों गांवों में अब एकता के साथ समाज को नई दिशा देने का संकल्प लिया है। वहीं खाप प्रतिनिधि जयभगवान ठेकेदार ने बताया कि खाप की प्रधानी को लेकर हुए झगड़े के बाद वर्षों पुरानी लड़ाई समाप्त कर समाज में बेहतर मैसेज गया है। दोनों गांवों के लोगों ने शपथ लेते हुए सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया है।