अदालत के आदेश को हवा में उड़ाते हुए तोड़ दिया 70 साल पुराना बाल्मीकि मंदिर

बावजूद उसके कॉलोनी में रहने वाले एक दबंग परिवार नेें इस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जिस कारण उन्होंने इस मंदिर को तोड़ डाला..जब मंदिर को तोड़ा जा रहा था उस दौरान कुछ युवक्त इसका विरोध करने आए तो उन लोगों ने उन्हें भी बुरी तरह ही पीट डाला ..इसमे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया .

अदालत के आदेश को हवा में उड़ाते हुए तोड़ दिया 70 साल पुराना बाल्मीकि मंदिर

सोहना के वार्ड नम्बर 13 पहाड़ कॉलोनी में एक दबंग परिवार की दादागिरी देखने को मिली है..जहाँ पर दबंग परिवार ने अदालत के आदेशों की परवाह नही करते हुए एक 70 साल पुराने मंदिर को तोड़कर अपना कब्जा जमाना सुरु कर दिया..जब स्थानीय लोगो ने मंदिर को तोड़ने का विरोध किया तो दबंगई ओर सिर चढ़ कर बोलने लगी विरोध करने वाले लोगो पर हमला बोलते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया..जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौका मोआयना करने के बाद घायलों के बयान पर एक परिवार के चार लोगों पर मारपीट सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए धरपकड़ सुरु कर दी है...

गोरतलब है कि एक करिसचन समाज का एक परिवार बाल्मीकि मंदिर की जमीन पर कब्जा करना चाहता था..जिसे लेकर बाल्मीकि समाज के लोगो ने अदालत में जाकर गुहार लगाई करीब आठ साल अदालत में सुनवाई चलने के बाद अदालत ने बाल्मीकि मंदिर मानते हुए फैसला सुना दिया..लेकिन दबंग परिवार ने अदालत के आदेश के बावजूद भी मंदिर के ढांचे को तोड़ डाला वही विरोध करने वाले युवकों के साथ भी मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया..जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई.पुलिस ने इस मामले दबंग परिवार के मुखिया व उसकी पत्नी सहित दिनों बेटो के खिलाफ विभिन्न संगीन आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश सुरु कर दी है...आपको बतादे की सोहना पहाड़ कॉलोनी वार्ड नंबर 13 में करीब 5 मरले जमीन में बाल्मिकी मंदिर बना हुआ है इस मंदिर को लेकर 20 जुलाई को अदालत ने आदेश दिया कि  यह मंदिर की जमीन है व इस पर किसी का हक नहीं है .. बावजूद उसके कॉलोनी में रहने वाले एक दबंग परिवार नेें इस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जिस कारण उन्होंने इस मंदिर को तोड़ डाला..जब मंदिर को तोड़ा जा रहा  था उस दौरान कुछ युवक्त इसका विरोध करने आए तो उन लोगों ने उन्हें भी बुरी तरह ही पीट डाला ..इसमे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ..मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने परिवार के पति पत्नी व उसके उसके दोनों बेटों के खिलाफ अपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी....