गुरुग्राम-नशा तस्करों पर हरियाणा नार्कोटिक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई!

 गुरुग्राम || हरियाणा नार्कोटिक्स विभाग ने साइबर सिटी में नशे की सप्लाई कर रहे तीन युवकों को 23 किलो 300 ग्राम गंजे के साथ गिरफ्तार किया है। नार्कोटिक्स टीम के इंस्पेक्टर की माने तो उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर-17 के पास कुछ लोग नशे का कारोबार कर रहे है|

गुरुग्राम || हरियाणा नार्कोटिक्स विभाग ने साइबर सिटी में नशे की सप्लाई कर रहे तीन युवकों को 23 किलो 300 ग्राम गंजे के साथ गिरफ्तार किया है। नार्कोटिक्स टीम के इंस्पेक्टर की माने तो उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर-17 के पास कुछ लोग नशे का कारोबार कर रहे है| और वह लोग बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ सप्लाई करने की फिराक में घूम रहे है। सूचना मिलने पर नार्कोटिक्स विभाग की टीम मौके पर पहुची और तीन युवकों को गंजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। 

पूछताछ के दौरान आरोपियो ने बताया कि वह आगरा से गांजे की खेप लेकर आए थे और इसे बेचने की फिराक में घूम रहे थे। न्यू ईयर ईव के लिए साइबर सिटी में नशीले पदार्थ की काफी डिमांड आ रही थी। इस लिए वह लोग आगरा से गांजा लेकर आए थे। पुलिस दुवारा पकड़े गए तीनो आरोपी मूल रूप से राजिस्थान के रहने वाले है और पिछले काफी समय से गुरुग्राम के सेक्टर-18 में बनी झुग्गियों में रह रहे है। 

नार्कोटिक्स विभाग की टीम ने आरोपियो को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है। रिमांड के दौरान टीम इन आरोपियो से इनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ करेगी और यह पता लगाएगी की ये लोग नशे की खेप किसको बेचने के लिए लाए थे।