गुरुग्राम में गैंगस्टर के गुर्गों और पुलिस के बीच मुठभेड़...

साइबर सिटी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है...दरअसल क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि गैंगस्टर सूबे गुर्जर के शूटर्स सोहना में किसी की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराख में घूम रहे है |

गुरुग्राम में गैंगस्टर के गुर्गों और पुलिस के बीच मुठभेड़...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || साइबर सिटी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है दरअसल क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि गैंगस्टर सूबे गुर्जर के शूटर्स सोहना में किसी की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराख में घूम रहे है | इसी सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने सोहना के नगली गाव में ट्रैप | लगाया | एसीपी क्राइम की माने तो नाके पर पल्सर सवार तीन युवकों को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार तीनो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी | दोनों तरफ से दर्जनों राउंड फायर किए गए | जिसमे मौके से भागते दो बदमाशों को टांग और पैरो में गोकिया लगी जबकि के बदमाश तेज़ रफ़्तार से बाइक भागते हुए घायल हो सड़क पर गिर पड़ा | बहरहाल क्राइम ब्रांच ने वारदात शामिल गैंगस्टर सूबे के तीनो शूटर्स को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया |

वही इस मामले में एसीपी क्राइम की माने तो 5 लाख का इनामी गैंगस्टर सूबे गुर्जर बीते 2018 से पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा है | एसीपी क्राइम की माने तो सोहना के धुनेला गाव में किसी पहलवान की हत्या की मंशा के लिए यह तीनों शूटर्स कई दिनों से इलाके की रेकी कर रहे थे और जल्द ही हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले थे | एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की माने तो गिरफ्तार शूटर्स राजेश फौजी,पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले जिसमे हत्या, हत्या के प्रयास,लूट,जैसे संगीन मामले विभिन्न इलाकों में दर्ज है | पुलिस ने तीनों गुर्गों के कब्ज़ा से 2 पिस्टल,2 रिवाल्वर, एक देसी कट्टा और 100 से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद कर मामले का खुलासा कर दिया |

हालांकि धुनेला के पहलवान को क्यो और किसके कहने पर या किसी रंजिश के चलते हत्या की सुपारी दी गयी इसका खुलासा अभी नही हो पाया है लेकिन गैंगस्टर सूबे गुर्जर के गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे है जिसके आधार पर क्राइम ब्रांच गैंगस्टर को काबू करने के रस्ते तलाशने में लगी है।