कोरोना के साथ-साथ साइबर सिटी में डेंगू का डंक...

साइबर सिटी में कोरोना के साथ-साथ अब डेंगू के डंक का कहर भी बढ़ता जा रहा है । क्या बच्चा क्या बड़ा क्या बुजुर्ग लगातार बढ़ते आकड़ो ने जिला स्वास्थ विभाग की सब अंडरकंट्रोल के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है । साइबर सिटी में अभी तक सरकारी आंकड़ों की माने तो डेंगू के 28 तो मलेरिया के 3 कन्फर्म मामले सामने आए है ,लेकिन जिस क़दर सिटी के हालात देखे जा रहे है |

कोरोना के साथ-साथ साइबर सिटी में डेंगू का डंक...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || साइबर सिटी में कोरोना के साथ-साथ अब डेंगू के डंक का कहर भी बढ़ता जा रहा है । क्या बच्चा क्या बड़ा क्या बुजुर्ग लगातार बढ़ते आकड़ो ने जिला स्वास्थ विभाग की सब अंडरकंट्रोल के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है । साइबर सिटी में अभी तक सरकारी आंकड़ों की माने तो डेंगू के 28 तो मलेरिया के 3 कन्फर्म मामले सामने आए है ,लेकिन जिस क़दर सिटी के हालात देखे जा रहे है  उससे आप साफ अंदाज़ लगा सकते है कि कैसे हर दूसरे घर मे डेंगू ,मलेरिया और वायरल फीवर के मामले लगातार सामने आ रहे है |

वही डेंगू के डंक के आगे बेबस जिला स्वस्थ विभाग की माने तो मौसम में अभी भी लगातार गर्मी बनी हुई है जो कि डेंगू मच्छर के लिए अनुकूल मौसम है यही सबसे बड़ा कारण है कि डेंगू ओर वायरल फीवर के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है हालांकि स्वास्थ विभाग लगातार जनता को इससे जगरूक करने के हर सम्भव प्रयास जरूर कर रहा है लेकिन लगातार बढ़ते मामलों ने जिला प्रशासन के डेंगू से निपटने के तमाम दावों की पोल जरूर खोल कर रख दी है।वही डॉक्टरो की माने तो डेंगू से घबराने की जरूरत नही है बल्कि डेंगू फीवर मरीज को घर पर रह कर ओर आराम कर जल्द ठीक किया जा सकता है.डेंगू मरीज को पानी की कमी न होने देने को लेकर खास एहतिहात बरतने की जरूरत होती है।

फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने भी ये साफ कर दिया है कि सर्दी और बारिश के मौसम में डेंगू के मामलों में इजाफा होने की संभावना रहती है,लेकिन इस बार नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग मिलकर काम कर रहे है | गुरुग्राम के सभी 35 वार्डों में  लगातार दवाइयों का छिडकाव कराया जा रहा है | स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आशा वर्कर के माध्यम से लोगों को जागरुक करने के का भी प्रयास किया जा रहा है |