अंबाला - कोहरे के कारण अंबाला ट्रेन लेट!

अंबाला || आज सीजन की सबसे ज्यादा धुंध पड़ी जिसकी वजह से विजिबिलिटी जीरो के बराबर हो गई ! फॉग के कारण अंबाला रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली लगभग 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक घंटे से लेकर 13 घंटे से भी ज्यादा देरी से चल रही है | फॉग और ठंड के कारण लेट होने वाली ट्रेंस की वजह से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है|

अंबाला || आज सीजन की सबसे ज्यादा धुंध पड़ी जिसकी वजह से विजिबिलिटी जीरो के बराबर हो गई ! फॉग के कारण अंबाला रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली लगभग 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक घंटे से लेकर 13 घंटे से भी ज्यादा देरी से चल रही है | फॉग और ठंड के कारण लेट होने वाली ट्रेंस की वजह से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | हालंकि रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्रियों के लिए अच्छी सुविधा की ववस्था की गई है जिसकी लोग सराहना भी कर रहे है |

पूरे उत्तर भारत में शीत लहर और घने कोहरे की वजह से लागतार बढ़ रही ठंड का कहर जारी है ! आज अंबाला में सीजन की सबसे ज्यादा धुंध देखने को मिली जिसकी वजह से विजिबिलिटी जीरो के बराबर हो गई ! घने कोहरे के कारण एक तरफ जहां वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगी और वाहन सड़को पर रंगकर चलने पर मजबूर हो गए है और आने जाने वाले लोगों को घने कोहरे की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ घने कोहरे के कारण अंबाला रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली लगभग दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक घंटे से लेकर 13 घंटे से भी ज्यादा लेट चल रही है | धुंध के कारण होने वाली लेट ट्रेंस की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्री पिछले 8 घंटे से ट्रेन की इंतजार में बैठे है और अभी उन्हे और चार घंटे से भी ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है जिसकी वजह से यात्री काफी परेशान दिखाई दिए लेकिन उनके पास इंतजार के इलावा और दूसरा रास्ता भी नहीं है | हालंकि यात्री रेलवे प्रशासन द्वारा की गई ववस्था से खुश है क्योंकि लागतार ट्रेन लेट होने की सूचना दी जा रही है कि कौन से ट्रेन कितनी लेट है और किस समय पर आ रही है | वहीं यात्रियों के लिए वेटिंग रूम में बैठने की अच्छी व्वस्था की गई है जिसमे आराम से  बैठ कर यात्री अपनी ट्रेन का इंतजार कर सकते है | आज अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली मुख्य लेट ट्रेन इस प्रकार से है ! दिल्ली से कालका जाने  वाली दिल्ली कालका शताब्दी 5 घंटे 30 मिनट लेट| 

हावड़ा से कालका जाने वाली हावड़ा कालका  नेताजी एक्सप्रेस 13 घंटे लेट !पुणे से जम्मू तवी 9 घंटे,टाटा नगर से अमृतसर ज्लियावाला बाग एक्सप्रेस 7 घंटे लेट ,कटिहार से अमृतसर जाने वाली एक्सप्रेस 4 घंटे लेट ! 
अंबाला से दिल्ली जाने वाली 3 घंटे,लखनऊ से  चंडीगढ़ जाने वाली 2 घंटे लेट ! फजुल्का से दिल्ली 1 घंटा,
जम्मू से भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस 3 घंटे,जम्मू तवी से जैसलमेर शालीमार 2 घंटे,जम्मू से पुणे झेलम एक्सप्रेस 2 घंटे, देरी से चल रही है|