अंबाला के किसानों का अनोखा विरोध प्रदर्शन!

अंबाला || आवारा और बेसहारा पशुओं का मुद्दा इन दिनों अंबाला में गर्माता नजर आ रहा है एक तरफ जहां शहर वासी पशुओं की बढ़ती संख्या से परेशान है वही दूसरी तरफ ग्रामीण इलाके में किसानों के लिए पशु जी का जंजाल बन चुके है|

अंबाला || आवारा और बेसहारा पशुओं का मुद्दा इन दिनों अंबाला में गर्माता नजर आ रहा है एक तरफ जहां शहर वासी पशुओं की बढ़ती संख्या से परेशान है वही दूसरी तरफ ग्रामीण इलाके में किसानों के लिए पशु जी का जंजाल बन चुके है| जिसके चलते आज अंबाला में बीकेयू शहीद भगत सिंह की अगुवाई में किसान 40 से ज्यादा ट्रालियों में सैंकड़ों पशुओं को भरकर अंबाला पहुंचे जहां अनाज मंडी में किसानों का प्रदर्शन जारी है वही भारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की भी तैनाती की गई है 

किसानों का कहना है कि कई बार सरकार और अधिकारियों के नाम ज्ञापन दिए जा चुके है लेकिन इन आवारा जानवरों की कोई किसी का कोई ध्यान नहीं है एक तरफ जहां पशु फसलों का नुकसान करते है वही आम जनता भी इनका शिकार होती है आए दिन सड़कों पर घूमते और लड़ते जानवरों के कारण एक्सीडेंट हो जाते है जिसमें जाने भी चली जाती है सरकार को इन पशुओं के लिए गौशालाएं खोलनी चाहिए किसान नेताओं का 2 टूक कहना है कि जब तक प्रशासन आवारा पशुओं को कोई पक्का बंदोबस्त नही करता तब तक हमारा ये आंदोलन जारी रहेगा ।